इटरनल (पहले जौमेटो) के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कंपनी में ग्रुप CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह अल्बिंदर ढींडसा को तुरंत प्रभाव से नया ग्रुप CEO नियुक्त किया गया है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए इस बात की जानकारी दी है। वही, दीपेंदर गोयल ने X (Twitter) पर पोस्ट करके कहा, ‘कुछ नए आइडियाज की तरफ आकर्षित हुआ हूं जिनमें काफी ज्यादा रिस्क वाली खोज और एक्सपेरिमेंट शामिल हैं। ये ऐसे आइडियाज हैं जिन्हें इटरनल जैसी पब्लिक कंपनी के बाहर ही आजमाना बेहतर होगा।’
दीपिंदर गोयल ने ग्रुप CEO के पद से हटने का फैसला के बाद से ही हर तरफ वे चर्चा के विषय बने हुए है। इस बीच उनकी नेटवर्थ और उनके सफर के बारे में भी काफी चर्चा हो रही है।
नितिन नबीन बने बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष, जानें कितनी संपत्ति के हैं मालिक
पंजाब में हुआ जन्म
दीपिंदर गोयल का जन्म पंजाब के मुक्तसर में एक साधारण परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा डीएवी कॉलेज, चंडीगढ़ से की और फिर 2001 में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में एडमिशन लिया। 2005 में उन्होंने मैथमेटिक्स और कंप्यूटिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की।
जोमैटो की शुरुआत
दीपिंदर ने अपने आइडिया से भारत में फूड डिलीवरी सेक्टर में क्रांति ला दी है। उन्हें जोमैटो का आइडिया तब आया जब वह बेन में काम कर रहे थे। उन्होंने अक्सर अपने कलीग्स को रेस्टोरेंट से खाना ऑर्डर करने में मुश्किल होते देखा। उन्हें एक ऐसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म की जरूरत महसूस हुई जिसमें रेस्टोरेंट के बारे में पूरी जानकारी हो।
उन्होंने सबसे पहले 2008 में अपने कलीग पंकज चड्ढा के साथ मिलकर Foodiebay.com लॉन्च किया। 2010 में Foodiebay.com ने अपना नाम बदलकर Zomato.com कर लिया। जल्द ही, यह कंपनी घर-घर में मशहूर हो गई और इंडो एज से 1 मिलियन डॉलर की पहली फंडिंग जुटाई।
कौन हैं IndiGo के मालिक? पिता चलाते थे ट्रैवल एजेंसी, अब बेटे की नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश
दीपेंद्र गोयल की संपत्ति (Deepinder Goyal Assets)
ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, जून 2024 की एक रिपोर्ट के अनुसार, वह दिल्ली के डेरा मंडी गांव में 79 करोड़ रुपये की 5 एकड़ जमीन के मालिक हैं। HT की रिपोर्ट के अनुसार, दीपेंद्र गोयल के पास कई महंगी और शानदार कारें हैं, जिनमें 4.76 करोड़ रुपये की फेरारी रोमा, 3.35 करोड़ रुपये की पोर्श 911 टर्बो, 4.18 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी उरुस और 2.31 करोड़ रुपये की टर्बो शामिल हैं।
दीपेंद्र गोयल की नेटवर्थ (Deepinder Goyal Net Worth)
फोर्ब्स के रियल टाइम आंकड़ों के मुताबिक, इटरनल के को-फाउंडर (पहले जौमेटो) की नेटवर्थ 1.7 बिलियन डॉलर है। वे दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 2310वें नंबर पर है।
सावजी ढोलकिया की सफलता की कहानी
कबीर दास का प्रसिद्ध दोहा है, “जिन खोजा तिन पाइयां, गहरे पानी पैठ”, जिसका अर्थ है कि जो व्यक्ति सच्ची लगन और परिश्रम से किसी चीज की तलाश करता है, उसे वह जरूर मिलती है। आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं, जिसने इस कहावत को सच कर दिखाया है। इनका नाम सावजी ढोलकिया है। जिन्हें पैसों की कमी के कारण 13 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़नी पड़ी।
साल 1977 में वह सिर्फ 12.50 रुपये लेकर सूरत पहुंचे और उनका एक ही उद्देश्य था – काम करना और परिवार की मदद करना। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और परिश्रम से अपने सपने को सच कर दिखाया है। आज वे अरबों की कंपनी हरि कृष्णा एक्सपोर्ट्स (Hari Krishna Exports) के फाउंडर और चेयरमैन हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर…
