EPFO interest for FY 2023-24: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) हर साल प्रोविडेंट फंड के लिए ब्याज दर तय करता है। फरवरी 2024 में Employees’ Provident Fund Organisation ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दर को पिछले साल (8.15 प्रतिशत) की तुलना में बढ़ाकर 8.25 प्रतिशत कर दिया था। अब ईपीएफ सदस्यों का सवाल है कि आखिर वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए उनके अकाउंट में ईपीएफ इंट्रेस्ट (ब्याज) कब क्रेडिट होगा?
When will EPF interest for FY 2023-24 be credited?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर एक सवाल के जवाब में EPFO ने कहा कि इस पर काम चल रहा है और जल्द ही अकाउंट में ब्याज क्रेडिट दिख जाएगा। इस पोस्ट में आगे कहा गया है कि जब ब्याज क्रेडिट होगा तो पूरा ही अकाउंट में आएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी भी सदस्य को ब्याज क नुकसान ना हो।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मेंबर्स के अकाउंट में मार्च 2024 तक 28.17 करोड़ रुपये का ब्याज जमा किया गया था।
EPF बैलेंस कैसे चेक करें? (How to check EPF balance?)
ईपीएफ मेंबर्स, चार तरीकों के जरिए अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
उमंग ऐप (UMANG App)
सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
इसके बाद सामने दिए गए ऑप्शनमें से EPFO सिलेक्ट करें।
अब View Passbook ऑप्शन पर टैप करें।
अब अपना Universal Account Number (UAN) एंटर करें और OTP रिक्वेस्ट करें।
इसके बाद OTP एंटर करें और फिर पासबुक और बैलेंस देखने के लिए Login पर क्लिक करें।
ईपीएफओ पोर्टल (EPFO portal)
सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर Employee सेक्शन में जाएं।
इसके बाद Member Passbook ऑप्शन पर क्लिक करें।
फिर UAN एंटर करें और अपनी पासबुक एक्सेस करने के लिए पासवर्ड डालें और बैलेंस चेक करें।
मिस्ड कॉल (Missed call)
रजिस्टर्ड UAN धारक 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं।
इसके बाद आपको एक SMS मिलेगा, जिसमें आपका लेटेस्ट EPF बैलेंस रहेगा।
एसएमएस (SMS)
एसएमएस के जरिए अपना ईपीएफ बैलेंस जानने के लिए 7738299899 नंबर पर ‘EPFOHO UAN ENG’ एंटर करें।
दूसरी भाषाओं में बैलेंस जानने के लिए ENG की जगह अपनी भाषा के पहले तीन अक्षर जैसे- मराठी के लिए MAR एंटर करें।