कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करोड़ों सब्सक्राइबर्स से जुड़ी एक अहम खबर आई है। इससे कर्मचारियों से जुड़ी कंपनी को राहत मिलेगी।

क्या है खबर: ईपीएफओ ने कर्मचारियों के भविष्य निधि कोष के सार्वभौमिक खाता नंबर (यूएएन) को आधार नंबर के साथ सत्यापित करते हुये भविष्य निधि (पीएफ) रिटर्न दाखिल करने के आदेश को टाल दिया है। इससे कंपनियों को अपने कर्मचारियों के आधार नंबर को पीएफ खातों अथवा यूएएन नंबर के साथ जोड़ने के लिये अधिक समय मिल जायेगा। नई डेडलाइन 1 सितंबर 2021 तय की गई है। इससे पहले ईपीएफओ ने इस काम के लिये एक जून 2021 की समयसीमा रखी थी।

आपको बता दें कि श्रम मंत्रालय की एक अधिसूचना जारी होने के बाद ईपीएफओ ने आधार नंबर जोड़ने को अनिवार्य करने का फैसला किया। इससे पहले ये प्रक्रिया अनिवार्य नहीं थी। श्रम मंत्रालय ने इस संबंध में 3 मई को अधिसूचना जारी की जिसमें मंत्रालय और उसके तहत काम करने वाले निकायों से सामाजिक सुरक्षा संहिता के तहत लाभार्थियों से आधार नंबर लिये जाने को कहा गया।

आने वाली है ब्याज की रकम: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईपीएफओ की ओर से वित्त वर्ष 2020-21 की ब्याज दर जुलाई के अंत तक भेजी जा सकती है। आपको बता दें कि ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 फीसदी पर बरकरार रखा था। यह बीते सात साल में EPF पर सबसे कम ब्‍याज है। इस बढ़ोतरी को चेक करने के लिए एसएमएस, मिस्डकॉल या वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं।

कैसे करें बैलेंस चेक: आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर SMS भेज कर जानकारी ले सकते हैं। जो मैसेज भेजेंगे उसमें EPFOHO UAN LAN लिखना है। इसमें LAN आपकी चुनी हुई भाषा होगी। इसके अलावा 01122901406 पर अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल कर पीएफ बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं। वहीं, उमंग ऐप या ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर भी पासबुक चेक किया जा सकता है। (ये पढ़ें-जानिए PF अकाउंट में बैलेंस चेक करने का तरीका)