EPF Transfer Rules 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के लगभग 8 करोड़ सदस्यों के लिए राहत भरी खबर है। क्योंकि अब कर्मचारी को अपनी नौकरी बदलने पर मैन्युअल EPF ट्रांसफर का इंतजार करने की जरूरत नहीं है। बता दें कि ईपीएफओ ने एक ऑटोमैटिक ट्रांसफर सिस्टम शुरू किया है, जो 2025 तक पूरी तरह से चालू हो जाएगा। इसके तहत कर्मचारियों का PF बैलेंस उनके नए नियोक्ता के खाते में अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का नया नियम

ईपीएफओ ने नौकरी बदलने पर पीएफ खाते के ट्रांसफर की प्रोसेस को काफी आसान बना दिया है। अब अधिकतर मामलों में पिछले या मौजूदा नियोक्ता के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर क्लेम को भेजने की जरूरत नहीं रह गई है। नए नियम को आने के बाद अब नियोक्ता के हस्तक्षेप के बिना दावे सीधे ईपीएफओ को भेज दिए जाते हैं।

अब अधिकतर मामलों में जब कोई ईपीएफओ का सदस्य एक संगठन छोड़कर दूसरे संगठन में शामिल होता है, तो उसे ईपीएफ ट्रांसफर दावों के लिए अब नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती। इसने सदस्यों के जमा किए गए क्‍लेम के निपटारे में लगने वाले वक्त को काफी कम कर दिया है।

Pension Rules: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! पेंशन में बड़ा बदलाव, बेटियों के हक से जुड़ा बड़ा अपडेट, जानें पूरा नियम

कुछ ही दिनों में ट्रांसफर हो जाएगा ईपीएफ

कर्मचारियों को कुछ समय पहले तक फॉर्म 13 का इस्तेमाल करके ईपीएफ ट्रांसफर के लिए मैन्युअल रूप से आवेदन करना पड़ता था, इसे अपने पिछले नियोक्ता से सत्यापित करवाना पड़ता था और प्रक्रिया पूरी होने के लिए हफ्तों या महीनों तक इंतजार करना पड़ता था। कई क्लेम तो तकनीकी त्रुटियों या ब्याज की हानि के कारण खारिज हो जाते थे।

नए ऑटोमेटेड ट्रांसफर स‍िस्‍टम के साथ, ये समस्याएं हल हो जाएंगी और ईपीएफ ट्रांसफर अब कुछ ही दिनों (3 से 5 दिन) के भीतर पूरा हो जाएगा, जिससे कर्मचारियों के लिए एक तेज और परेशानी मुक्त प्रक्रिया सुनिश्चित होगी।

पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में कोई खतरा नहीं, सुरक्षा की गारंटी, जानें PPF, SCSS और NSC पर कितना ब्याज

नए ईपीएफ ट्रांसफर नियम के फायदे

– अब ईपीएफ ट्रांसफर महीनों के बजाय कुछ ही दिनों में पूरा हो जाएगा।
– आपको कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सिस्टम ट्रांसफर को ऑटोमेटिक रूप से प्रोसेस करता है.
– ब्याज मिलता रहेगा, कोई लॉस नहीं होगा।
– रिटायरमेंट पर पूरा अमाउंट एक जगह मिलेगा।