EPFO, ESIC payroll data: दिसंबर के महीने में देश में 12.67 लाख लोगों को संगठित क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिला है। नवंबर के मुकाबले यह 1 लाख 92 हजार कम है, तब 14.59 लाख लोगों को नौकरी मिली थी। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के पेरोल डेटा में यह आंकड़ा सामने आया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक फाइनेंशियस ईयर 2018-19 में 1.49 करोड़ कर्मचारी ESIC से जुड़े हैं।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सितंबर 2017 से लेकर दिसंबर, 2019 तक के समय में कुल 3.50 करोड़ लोग ईएसआईसी की स्कीम से जुड़े हैं। एनएसओ की यह रिपोर्ट ईएसआईसी की ओर से संचालित की जाने वाली तमाम सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, रिटायरमेंट फंड की निगरानी करने वाली संस्था ईपीएफओ, पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी के आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है।
एनएसओ की ओर से सितंबर 2017 से लेकर दिसंबर 2019 तक का तीनों संगठनों का आंकड़ा जुटाया गया है। रिपोर्ट बताती है कि सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक 83.35 लाख लोग ईएसआईसी से जुड़े हैं। यदि ईपीएफओ की बात करें तो 10.08 लाख नए कर्मचारी दिसंबर संस्था से जुड़े हैं, जबकि पिछले साल ही नवंबर में यह आंकड़ा 10.09 लाख था।
वित्त वर्ष 2018-19 में 61.12 लाख नए सबस्क्राइबर ईपीएफओ की ओर से संचालित की जाने वाली स्कीमों से जुड़े हैं। इसी तरह यदि सितंबर 2017 से मार्च 2018 तक की बात की जाए तो यह आंकड़ा 15.52 लाख का है। नए आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2017 से दिसंबर 2019 के दौरान 3.12 करोड़ लोग ईपीएफओ से जुड़े हैं।
हालांकि रिपोर्ट में यह साफ किया गया है कि कई संस्थाओं से इन आंकड़ों को जुटाया गया है। इसलिए इसमें ओवरलैपिंग हो सकती है और सटीक आंकड़ा इससे अलग भी हो सकता है। एनएसओ के मुताबिक इससे देश में औपचारिक रोजगार से जुड़े लोगों का आंकड़ा पता चलता है, लेकिन रोजगार की वास्तविक स्थिति सामने नहीं आती।