Richest Men in the world: बात जब दुनिया के सबसे रईस अरबपतियों की हो तो इस लिस्ट में समय-समय पर उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। पिछले तीन सालों में COVID-19 महामारी, आर्थिक उथल-पुथल, महंगाई और कई दूसरी वजहों के चलते सबसे अमीर शख्स के नामों में कई बार बदलाव हुआ है। जानें नवंबर 2023 में कौन है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति…

एलन मस्क (Elon Musk)- 229.7 बिलियन डॉलर

एलन मस्क, टेस्ला (Tesla), स्पेसएक्स (SpaceX) और Boring जैसी कंपनियों के को-फाउंडर और X (Twitter) के मालिक हैं। मस्क फिलहाल दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी कमाई का एक बड़ा हिस्सा टेस्ला से आता है। उन्होंने अक्टूबर 2022 में X (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर की एक डील में खरीदा था।

बर्नार्ड अर्नॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault and family) – 183.1 बिलियन डॉलर

बर्नार्ड अर्नॉल्ट, दुनिया के सबसे बड़े लग्जरी ब्रैंड Moet Hennessy Louis Vuitton (LVMH) के CEO हैं। इस कंपनी के तहत करीब 70 फैशन और कॉस्टमैटिक ब्रैंड्स आते हैं और उनकी नेट वर्थ करीब 183.1 बिलियन डॉलर है। LVMH ने जनवरी 2021 में Tiffany & Co. का अधिग्रहण 15.8 बिलियन डॉलर में किया था।

बर्नार्ड के पांच बच्चे हैं और सभी LVMH के अलग-अलग सेक्टर में काम करते हैं। उनकी बेटी Delphine को जनवरी 2023 में Dior की लीड के तौर पर नियुक्त किया गया था।

जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos)– 160.8 बिलियन डॉलर

ई-कॉमर्स टेक कंपनी Amazon के फाउंड जेफ बेज़ोस 2021 में कंपनी का CEO पद छोड़ दिया था। इसके बाद वह ऐमजॉन के एग्जिक्युटव चेयरमैन बन गए। 2019 में बेज़ोस का उनकी पत्नी मैकेंजी (MacKenzie) के साथ तलाक हो गया। यह तलाक 25 साल तक चली लंबी शादी के बाद हुआ था। उन्होंने अपनी पत्नी को उस समय अपने हिस्से के 16 प्रतिशत के शेयर में से एक तिहाई अपनी पत्नी को दे दिए। बता दें कि जेफ बेज़ोस The Washington Post और Blue Origin (ऐरोस्पेस कंपनी) के भी मालिक हैं। 2021 जुलाई में वह स्पेस की ट्रिप भी कर चुके हैं।

लैरी एलिसन (Larry Ellison) – 135.3 billion डॉलर

नंबर चार पर हैं लैरी एलिसन। Oracle में 35 प्रतिशत का स्टेक रखने वाले एलिसन कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर, चेयरमैन और को-फाउंडर हैं। हालांकि, 2014 में उन्होंने कंपनी का CEO पद छोड़ दिया था। इसके बाद वह हवाई आइलैंड Lanai चले गए और 300 मिलियन डॉलर की कीमत पर इसे खरीद लिया। इतना ही नहीं, लैरी एलिसन ने 3 मिलियन टेस्ला शेयर्स भी खरीदें हैं और दिसंबर 2018 में वह इसके बोर्ड में शामिल हो गए।

बिल गेट्स (Bill Gates) – 112.2 बिलियन डॉलर

बिल गेट्स की इनकम उनकी कंपनी Microsofr और ज़ीरो-कार्बन एनर्जी में उनके निवेश से होती है। 1975 में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर माइक्रोसॉफ्ट की शुरुआत की थी। और खबरों के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के सिर्फ 1 प्रतिशत शेयर ही उनके पास हैं।

वॉरेन बफे (Warren Buffett) – 116.5 बिलियन डॉलर

वॉरेन बफे को Oracle of Omaha के तौर पर भी जाना जाता है। वह अब तक के सबसे सफल निवेशक में से एक हैं। बफे Berkshire Hathaway के मालिक हैं जो Geico, Duracell और Dairy Queen जैसी कई कंपनियो की पेरेंट कंपनी है।

मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) – 109.6 बिलियन डॉलर

2004 में मार्क जुकरबर्ग ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों के लिए Facebook शुरू किया था। मई 2012 में फेसबुक को आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया और फिलहाल उनके पास कंपनी के 13 प्रतिशत स्टॉक हैं। मार्क जुकरबर्गन और उनकी पत्नी प्रिशिला चान (Priscilla Chan) ने अपने जीवनकाल में दिसंबर 2023 में Meta में अपनी हिस्सेदारी का 99 प्रतिशत हिस्सा देने का वादा किया था।