एलन मस्क की ओर से दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक ट्विटर को खरीदने के बाद उनके एक ट्वीट ने सोशल मीडिया पर लोगों को हिला कर रख दिया है। एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि “अब मैं कोको-कोला खरीद लूंगा ताकि इसमें कोकीन मिला सकूं”।

मस्क के ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर उनका ट्वीट वायरल होने लगा और वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगें। इसके कुछ देर बाद ही मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया कि “ट्विटर को और अधिक मजेदार बनाएं”। ठीक इसके थोड़ी देर बाद मजाकिया अंदाज में मस्क ने अपने के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया जिसमें लिखा था कि “मैं मैकडॉनल्ड को खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को ठीक कर सकूं” उन्होंने इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि “सुनो चमत्कार नहीं कर सकता।”

बता दें, मंगलवार (26 अप्रैल) को एलन मस्क ने ट्विटर की 100 हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने का ऐलान किया गया था। मस्क और ट्विटर के बीच यह डील करीब 44 बिलियन डॉलर में हुई है, जिसके बाद 16 साल पुरानी सोशल मीडिया कंपनी एक प्राइवेट कंपनी में बदल जाएगी। डील के बाद एलन मस्क की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया कि “बोलने की आजादी किसी भी लोकतंत्र के क्रियान्वयन के लिए रीढ़ की हड्डी होती है। ट्विटर डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।”

उन्होंने आगे कहा, “मैं ट्विटर को पहले से कहीं अधिक बेहतर बनाना चाहता हूं। इसमें कई नए फीचर्स, लोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स किया जाएगा। ट्विटर में विकास की काफी संभावना है मैं कंपनी और इसके यूजर्स के साथ काम करने की आशा करता हूं।”

ट्विटर से 7 गुना बड़ी है कोका कोला: दुनिया में सॉफ्ट ड्रिंक के मशहूर कोको कोला दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी के पास दुनिया भर में 900 से अधिक प्लांट हैं जिनमें 700 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं एक रिपोर्ट के अनुसार कोको कोला की नेटवर्थ करीब 19.8 लाख करोड़ रुपए है जो ट्विटर की नेटवर्थ करीब 3.20 करोड़ है।