Elon Musk Net worth, becomes richest person of world history: एलन मस्क की धन-दौलत में पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद अब अरबपति कारोबारी एलन मस्क दुनिया के इतिहास के सबसे रईस व्यक्ति बन गए हैं। जी हां, Forbes के मुताबिक, Tesla के सीईओ की दौलत 70 बिलियन डॉलर बढ़कर नए मुकाम पर पहुंच गई है।
ऐसा पहली बार है जब दुनिया में किसी शख्स की दौलत 70 बिलियन डॉलर तक बढ़ी। ट्रंप की जीत के बाद मस्क की इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी Tesla के शेयरों में बंपर उछाल आया और यही वजह है कि एलन मस्क ने अपनी नेट वर्थ (70 बिलियन डॉलर) के साथ नया इतिहास रच दिया।
1.9 करोड़ के गहने, 10 करोड़ का निवेश, आदित्य ठाकरे के पास कितनी दौलत?
बड़ी बातें
-मस्क की नेट वर्थ शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय 321.7 बिलियन डॉलर के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई। टेस्ला के स्टॉक 3.8 प्रतिशत चढ़कर पिछले 3.5 सालों में नए हाई लेवल 352.56 डॉलर प्रति शेयर पर बंद हुए जिससे मस्क की दौलत 7 बिलियन डॉलर बढ़ गई।
-बता दें कि इससे पहले कोविड-19 महामारी के वक्त 5 नवंबर 2021 को एलन मस्क की दौलत 320.3 बिलियन डॉलर पहुंच गई थी।
-द वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार, उनकी जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का मूल्यांकन 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ने से मस्क की दौलत में 13 बिलियन डॉलर का और इजाफा हुआ जिससे उनकी कुल संपत्ति 334.3 बिलियन डॉलर हो गई। बता दें कि मस्क इस AI कंपनी में 60 प्रतिशत के मालिक हैं।
-फोर्ब्स द्वारा ट्रैक किए जाने वाले फॉर्च्यून्स में एलन मस्क अब सबसे बड़ी संपत्ति के मालिक हैं, जो 2021 में उन्हीं के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड से ज्यादा है।
- बता दें कि चुनाव के दिन से अब एलन मस्क की दौलत करीब 70 बिलियन डॉलर बढ़ गई है। वॉल स्ट्रीट पर टेस्ला के शेयरों में 40 प्रतिशत का इजाफा हआ है।
6 महीने पहले 200 बिलियन डॉलर से कम थी संपत्ति
खास बात है कि सिर्फ 6 महीने पहले तक एलन मस्क की नेट वर्थ 200 बिलियन डॉलर से भी कम थी। लेकिन अब मस्क के पास दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स से 80 मिलियन डॉलर ज्यादा संपत्ति है। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स लैरी एलिसन हैं जिनकी नेट वर्थ 235 मिलियन डॉलर है।
मस्क की दौलत में सबसे बड़ा हिस्सा टेस्ला में उनकी 13 प्रतिशत हिस्सेदारी से आता है। 145 बिलियन डॉलर की दौलत टेस्ला से आती है। इसके अलावा SpaceX में मस्क की 42 प्रतिशत हिस्सेदारी है जिसकी वैल्यू जून टेंडर ऑफर में 210 बिलियन डॉलर आंकी गई थी। प्राइवेट ऐरोस्पेस और सैटेलाइट कम्युनिकेशंस कंपनी में मस्क की हिस्सेदारी 88 बिलियन डॉलर है। इसके अलावा X (Twitter) में भी मस्क का हिस्सा है।
जल्द और रईस होंगे मस्क
कई आउटलेट्स के मुताबिक, मस्क की नेटवर्थ को स्पेसएक्स से 18 बिलियन डॉलर से अधिक की बढ़ोतरी मिल सकती है, जो अगले महीने कंपनी का मूल्य 250 बिलियन डॉलर से अधिक आंकने के लिए एक टेंडर ऑफर राउंड शुरू करने के लिए तैयार है।