चीन में आर्थिक मंदी की आहट को देखते हुए वहां के प्रॉपर्टी डीलर ने लोगों को घर बेचने की गजब तरकीब निकली है। इस योजना के जरिए कंपनी किसानों को उनकी फसल के बदले घर बेच रही है।

यह ऑफर चीन की सेंट्रल चाइना रियल एस्टेट लिमिटेड की ओर से निकाला गया है। इस ऑफर के मुताबिक, 1,60,000 युआन (18.72 लाख रुपए) देकर या फिर किसान इतने की मूल्य का लहसुन और गेहूं देकर यह घर खरीद सकते हैं। मार्केटिंग के लिए सोमवार को कंपनी की ओर से गई पोस्ट के अनुसार, यह ऑफर  हेनान प्रांत के एक शहर शांगकिउ में अपने रिवर मेंशन आवासीय परियोजना और कैफेंग शहर में एक अन्य परियोजना में घर खरीदने के लिए इच्छुक लोगों के लिए हैं।

जानकारों के अनुसार, चीन में डेवलपर्स की ओर से उठाया गया ये कदम दिखता है कि अर्थवयवस्था की रफ्तार धीमी होती जा रही है। सभी उद्योगों को भयंकर नकदी संकट से गुजरना पड़ रहा है।

ड्यूश बैंक एजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने चेतावनी दी कि वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी की ओर बढ़ सकती है क्योंकि दुनियाभर के सभी केंद्रीय बैंक महंगाई को रोकने के लिए ब्याज दर बढ़ा रहे हैं। वहीं, दुनिया के बड़े नीति निर्माताओं का मानना है कि ब्याज दरों का बढ़ना दुनिया की सभी अर्थव्यवस्था को मंदी की तरफ ले जाएगा।

इस हफ्ते की शुरुआत में दूसरे वार्षिक कतर वार्षिक फोरम में टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क और नूरील रूबिनी से लेकर एटलस मर्चेंट कैपिटल के बॉब डायमंड और स्टैनचार्ट के बिल विंटर्स ने चेतावनी देते हुए कहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका मंदी की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के जेमी डिमन ने जून की शुरुआत में निवेशकों से कहा कि वे आर्थिक “तूफान” के लिए तैयार रहें क्योंकि अर्थव्यवस्था अभूतपूर्व चुनौतियों का सामना कर रही है।

बता दें, रूस- यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर में कच्चे तेल, मेटल और खाने की चीजों की 40 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिली हैं, जिसके कारण भारत, अमेरिका और यूके समेत दुनिया के सभी बड़े देशों में महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। अमेरिका में तो महंगाई ने पिछले 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और 8 फीसदी के स्तर को पार कर गई है।