दुनिया का सबसे सस्‍ता स्‍मार्टफोन फ्रीडम 251 बनाने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्‍स मुसीबतों में घिर गई है। कंपनी ने हाल ही में फोन की डिलीवरी देने का वादा किया था लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। कंपनी ने फरवरी में फोन का एलान किया था और इसके बाद भारी बुकिंग दर्ज की गई थी। उस समय कंपनी का दावा था कि वह प्रत्‍येक फोन पर 31 रुपये का लाभ कमाएगी। लेकिन अब सामने आया है कि उसे हर फोन पर 900 रुपये का नुकसान हो रहा है।

Freedom 251: Adcom का दावा रिंगिंग बेल्स ने 3600 रुपए में खरीदा फोन, फिर कैसे 251 में स्मार्टफोन बेच रही कंपनी

कंपनी के मैनेजमेंट स्‍तर पर भी मतभेद उभर आए हैं। इसके चलते अशोक चड्ढ़ा ने कंपनी छोड़ दी है। वे रिंगिंग बेल्‍स कंपनी में प्रेसिडेंट के पद पर थे। सूत्रों के अनुसार उनका प्रमोटर मोहित गोयल से वित्‍तीय मामलों को लेकर झगड़ा हो गया था। अब केवल गोयल ही कंपनी चला रहे हैं। अब चड्ढ़ा का कहना है कि वे कभी रिंगिंग बेल्‍स में काम नहीं करते थे। वे केवल परामर्शक के रूप में जुड़े हुए थे।

सबसे सस्ते फोन Freedom 251 की डिलीवरी में आया ट्विस्ट, मोहित गोयल ने किया नया ऐलान

खबरों के अनुसार कंपनी को पैसों की तंगी का सामना करना पड़ रहा है। एक फोन पर 1200 रुपये की लागत आ रही है और 251 रुपये में बेचने का मतलब है कि 950 रुपये का घाटा। इसके चलते कंपनी ने अपनी वेबसाइट से फ्रीडम 251 को हटा लिया है। साइट पर दिख रहे बाकी फोन स्‍मार्ट 101 और मास्‍टर व 4यू की भी बिक्री नहीं हो रही है। कंपनी निवेशकों की तलाश में है जो इस प्रोजेक्‍ट के लिए पैसा लगा सके लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।

किराने की दुकान चलाते थे Freedom 251 के मालिक मोहित गोयल, खातों की जांच करने पहुुंचे इनकम टैक्‍स अधिकारी

ringing bells freedom 251 booking, ringing bells freedom 251, ringing bell mobile, ringing bell smartphone, ringing bell, freedom 251 smartphone, bell freedom 251, how to book freedom 251, 10 ringing bell smartphone, bell mobile, ringing bell mobile