Trump Tariffs News Update: भारत-अमेरिका के बीच होने वाली व्यापार वार्ता अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुकी है। यूएस के राष्ट्रपति डोना्ल्ड ट्रंप ने बुधवार (2 जुलाई 2025) को कहा कि अमेरिका की कंपनियां ‘अंदर जाकर प्रतिस्पर्धा’ कर सकेंगी क्योंकि यह समझौता ‘बहुत कम टैरिफ’ सुनिश्चित करेगा।

बहुत कम टैरिफ में ट्रेड डील

Air Force One में यात्रा के दौरान रिपोर्टर्स से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हम भारत के साथ एक डील करने जा रहे हैं।’ और यह एक अलग तरह का सौदा होने जा रहा है। यह एक ऐसा सौदा होने जा रहा है जिसमें हम शामिल होने और प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं। अभी, भारत किसी को भी स्वीकार नहीं करता है। मुझे लगता है कि भारत ऐसा करने जा रहा है, और यदि वे ऐसा करते हैं, तो हम बहुत कम टैरिफ के लिए एक सौदा करने जा रहे हैं…’

मोदी सरकार ने कर दी बल्ले-बल्ले! ELI स्कीम को मिली मंजूरी, 2 साल में आएंगी 3.5 करोड़ नौकरियां

भारत-अमेरिका ट्रेड डील अंतिम चरण में

बता दें कि राष्ट्रपति की टिप्पणी अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट द्वारा मंगलवार को यह कहे जाने के कुछ घंटों बाद आई है कि अमेरिका और भारत दक्षिण एशियाई देश में अमेरिकी आयात पर टैरिफ कम करने और भारत को ट्रंप प्रशासन द्वारा अगले सप्ताह तेजी से बढ़ने वाले शुल्क से बचने में मदद करने के लिए एक समझौते पर पहुंच रहे हैं।

दुनिया की 9 बड़ी कंपनियों के CEO का है भारत से नाता, जान लें कितनी है इनकी क्वालिफिकेशन

व्यापार वार्ता पर प्रगति के बारे में एक सवाल के जवाब में बेसेंट ने फॉक्स न्यूज से कहा, “हम भारत के बहुत करीब हैं।”

भारतीय अधिकारियों ने किसी समझौते पर पहुंचने की कोशिश के लिए पिछले सप्ताह वाशिंगटन की अपनी यात्रा को सोमवार तक बढ़ा दिया था। इसके बाद बातचीत में तेजी आई ताकि 9 जुलाई तक सौदा पूरा किया जा सके, जब 90 दिन का टैरिफ विराम खत्म होगा। यदि समझौता नहीं हुआ तो भारत के लिए नई “रेसिप्रोकल” टैरिफ दर, मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत तक हो सकती हैं।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार (30 जून 2025) को न्यूयॉर्क में एक कार्यक्रम में कहा था, ”हम एक बहुत ही जटिल व्यापार वार्ता के बीच में हैं – उम्मीद है कि बीच से भी ज्यादा।” उन्होंने कहा था, “जाहिर है, मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक सफल निष्कर्ष पर लाएंगे। मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता, क्योंकि उस चर्चा में एक और पक्ष भी है।”