Delhi Women 2500 Scheme: दिल्ली की जनता ने जनादेश दे दिया है और इस बार आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता पर बिठाया है। 27 साल बाद 70 में से 48 सीटें हासिल कर वापसी करने वाली बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का ऐलान किया था। अब जबकि बीजेपी सरकार बन रही है तो दिल्ली की अधिकतर महिलाएं ये जानना चाहती हैं कि उनके बैंक अकाउंट में 2500 रुपये कब से आएंगे।
केजरीवाल के 2100 रुपये हर महीने के जवाब में 2500 रुपये देने का वादा करने वाली बीजेपी दिल्ली में अब बहुमत के साथ जल्द सरकार बनाएगी। आपको बताते हैं कि महिलाओं के अकाउंट में बीजेपी की सरकार की तरफ से 2500 रुपये कब से मिलेंगे। जानें किन महिलाओं को मिलेगा इस योजना का फायदा और रजिस्ट्रेशन, आवेदन से जुड़ी हर जानकारी…
महिलाओं के खाते में कब से आएंगे 2500 रुपये
अगर आप भी दिल्ली की वोटर हैं और इस बात का इंतजार कर रही हैं कि आखिर कब से आपके खाते में हर महीने में 2500 रुपये आएंगे तो गुड न्यूज जल्द मिल जाएगी। बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली बीजेपी सरकार अगले महीने यानी मार्च 2025 से महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह लाभ दे सकती है। जी हां मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले महीने से ही दिल्ली की महिलाओं को यह आर्थिक सहायता मिलनी शुरु हो जाएगी।
दिल्ली चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह मिलना शुरु हो जाएगा। इस हिसाब से देखें तो अगले महीने से दिल्ली सरकार, राजधानी में रहने वाली पात्र महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजना शुरु कर देगी।
किन महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
जानकारी के मुताबिक, इस स्कीम का फायदा दिल्ली की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा। योजना की पात्रता से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है। यानी किन महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे और किसे नहीं, अभी इस बारे में कुछ साफ नहीं है। रजिस्ट्रेशन, एप्लिकेशन प्रोसेस से जुड़ी जानकारी भी अभी नहीं है। इस बारे में कोई जानकारी मिलते ही हम आपको इस बारे में अपडेट देंगे…