दिल्ली के लाल किला इलाके में कल (10 नवंबर 2025) शाम एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हैं। धमाका इतना तेज था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों में भी आग लगी और इलाके में अफरातफरी मच गई। यह धमाका शाम 6 बजकर 52 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, एक धीमी गति से चल रही कार रेड लाइट पर रुकी हुई थी और तभी उसमें अचानक जोरदार धमाका हुआ। राजधानी दिल्ली के हाई अलर्ट वाले इलाके में इस तरह के ब्लास्ट से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। यहां लाजपतराय मार्केट, भागीरथ प्लेस, दरियागंज और चांदनीचौक बाजार पास में हैं और हर दिन लाखों की संख्या में लोग खरीदारी करने यहां आते हैं।
लाल किले का पास हुए विस्फोट के बाद चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने घोषणा की थी कि आज यानी मंगलवार को बाजार बंद रहेगा। उन्होंने कहा था कि ब्लास्ट के बाद व्यापारियों में दहशत है, कारोबारी बेहद डरे हुए हैं। विस्फोट इतना जोरदार था कि उनकी पूरी इमारत हिल गई और बाजार में अफरातफरी मच गई। ताकि भीड़ के चलते जांच में किसी तरह की रुकावट ना आए।
नई दिल्ली व्यापारी संघ (NDTA) ने अपने बयान में कहा कि कनॉट प्लेस के इनर सर्कल पार्किंग प्लेस में कई लावारिस कारें खड़ी हैं। NDMC और दिल्ली पुलिस से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।
बता दें कि चांदनीचौक और लाल किला दिल्ली के घनी आबादी वाले इलाके में स्थित हैं। चांदनीचौक बाजार का यह इलाका सबसे पुराने और व्यस्त बाजारों में से एक है। शादियों के सीजन के चलते अभी यहां भारी भीड़ हो रही है लेकिन आज अगर आप इस तरफ जाने की सोच रहे हैं तो अपना प्लान कैंसिल कर दें क्योंकि आज बाजार बंद हैं।
हर दिन लाखों लोग करते हैं खरीदारी
चांदनी चौक दिल्ली का सबसे व्यस्त और ऐतिहासिक बाजारों में से एक है। यहां रोजाना करीब 4 से 6 लाख लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्किंग की जगह तक मिलना मुश्किल होता है। इस मार्केट में शादी का सामान, लाइटें, सजावट की वस्तुएं, किताबें, ड्राई फ्रूट्स, मसाले और इत्र, कपड़े, कम्बल, बेडशीट जैसी चीजों का बड़ा कारोबार होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चांदनी चौक में रोजाना लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होता है और बाजार बंद रहने से इस पर असर पड़ेगा।
शुरुआती जांच में क्या चला पता?
दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि ब्लास्ट कार के अंदर हुआ और वाहन में कुछ यात्री सवार थे। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा वाराणसी, कटरा, अयोध्या जैसी जगहों पर भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
