Delhi Public Holidays Tomorrow: राजधानी दिल्ली में कल 5 फरवरी (बुधवार) को विधानसभा चुनाव 2025 के मौके पर सरकारी छुट्टी रहेगी। कल राष्ट्रीय राजधानी के लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करके लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत नई सरकार चुनेंगे। मतदान के दिन सरकार ने 5 फरवरी, 2025 को दिल्ली-एनसीआर में सार्वजनिक छुट्टी (Public holiday in Delhi-NCR) का ऐलान किया है। सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि हर किसी को बिना कोई रुकावट वोट करने का मौका मिल सके।
आपको बता दें कि सभी सरकारी और प्राइवेट सेक्टर ऑफिस में कल सरकारी छुट्टी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली में सभी बैंक और स्कूल भी कल बंद रहेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग (General Administration Department) द्वारा जारी एक अधिसूचना में, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कहा, “दिल्ली विधानसभा के आम चुनाव के मद्देनजर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत सभी सरकारी कार्यालयों, स्थानीय और स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।”
बता दें कि हरियाणा सरकार ने भी रविवार को सभी सरकारी दफ्तर, अकादमिक इंस्टीट्यूशंस, बोर्ड और कॉर्पोरेशंस के लिए पेड लीव का ऐलान किया था। 5 फरवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते छुट्टी होने से राज्य के वो लोग वोट कर पाएंगे जो दिल्ली में रजिस्टर्ड वोटर हैं।
मतदान के दिन दिल्ली में क्या-क्या खुला रहेगा?
मतदान वाले दिन दिल्ली-एनसीआर में सभी जरूरी सर्विसेज जैसे अस्पताल, फार्मेसी आदि खुले रहेंगे। चुनाव के दिन राजधानी में रिटेल आउटलेट्स, ग्रॉसरी स्टोर्स और खाने-पीने की जगहों के भी खुले रहने की उम्मीद है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने घोषणा की है कि मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों की सुविधा के लिए मतदान के दिन सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सुबह 4 बजे शुरू हो जाएंगी। ट्रेनें सुबह 6:00 बजे तक 30 मिनट की आवृत्ति पर चलेंगी, जिसके बाद नियमित कार्यक्रम फिर से शुरू हो जाएंगे। इसी तरह, डीटीसी सुबह 4:00 बजे से 35 मार्गों पर अतिरिक्त बस सेवाएं संचालित करेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि मतदाताओं के पास मतदान केंद्रों तक पहुंचने के लिए पर्याप्त विकल्प हों।