42nd India International Trade Fair: दिल्ली के प्रगति मैदान में मंगलवार से 42वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (Trade Fair) का आगाज होने जा रहा है। इस दौरान दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर भारत व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इस बार 1,20,000 वर्ग मीटर एरिया में लगने वाले ट्रेड फेयर में 13 देश सहित 25 राज्य व 3100 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं।
प्रदूषण का रखा जा रहा ध्यान
ऐसे में प्रदूषण कहीं बड़ी समस्या ना बन जाए, इसे ध्यान में रखते हुए आइटीपीओ ने एंटी स्माग गन, स्माग टावर, ड्रीप ईरीगेशन, नोजल स्प्रे, स्प्रींकलर और मेकेनिकल स्वीपिंग मशीनों का प्रयोग कर रही है। एक दर्जन फव्वारों में लगभग 5000 से अधिक नोजल स्प्रे से प्रदूषण को कंट्रोल करने का प्लान तैयार किया है। इसके लिए जल बोर्ड से जरूरत के अनुसार पानी के टैंकर का भी प्रबंध किया गया है।
बता दें कि ट्रेड फेयर का उद्घाटन ‘भारत मंडपम’ के आडिटोरियम 2 में शाम साढ़े 3 बजे केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोमप्रकाश करेंगे। ट्रेड फेयर के लिए 55 मेट्रो स्टेशनों से टिकट खरीदे जा सकते हैं। हालांकि, प्रगति मैदान के किसी भी गेट व सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर मेले का टिकट नहीं मिलेगा।
इस बार लोगों को अधिक से अधिक मेले तक लाने के लिए आइटीपीओ की ओर से मुफ्त शटल सेवा दी जा रही है जोकि प्रगति मैदान गेट नंबर 4, आइपी डिपो पार्किंग, आइटीओ बस स्टैंड, मंडी हाउस व सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध होगी। 14-18 नवंबर तक व्यापारियों के लिए प्रवेश है जबकि 19-27 नवंबर तक सुबह 10 से शाम 7:30 बजे तक आम दर्शक मेले का अनंद ले सकेंगे। प्रवेश गेट नंबर 6 व 10 से होगा। दर्शक अपना वाहन भैरों मार्ग की पार्किंग में खड़ा कर सकते हैं।
Trade fair ticket price: ट्रेड फेयर के टिकट की कीमत
बिजनेस डे (14 से 18 नवंबर तक) के दिन एक एडल्ट के लिए टिकट की कीमत 500 रुपये और बच्चे के लिए 150 रुपये है। जबकि सामान्य दिनों में (19 नवंबर से 27 नवंबर तक) एक एडल्ट की टिकट के लिए 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये खर्च करने होंगे। वीकेंड या छुट्टी के दिन एडल्ट की टिकट 150 रुपये और बच्चे की टिकट 60 रुपये में मिलेगी।