दिल्ली में बिजली की कीमत सोमवार से 4 से 6 फीसद तक बढ़ जाएगी। शुक्रवार को डीईआरसी ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर दी थी। बीएसईएस ने 6 और टीपीडीडीएल ने 5 फीसद की बढ़ोतरी की है।

डीईआरसी ने बिजली विपणन कंपनियों की पावर परचेज एडजस्टमेंट याचिका के अध्ययन के बाद सरचार्ज बढ़ाने का फैसला किया है।

आप सरकार की तरफ से बिजली दरें नहीं बढ़ाने के साफ संकेत दिए जाने के बावजूद दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन ने मौजूदा दर की समीक्षा का काम शुरू कर दिया था और अंतत: बिजली दरें बढ़ा दी।