शराब घोटाले में जेल से बाहर आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने एक ऐसी घोषणा कर दी जिससे सियासी तूफान मच गया है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल के इस्तीफा देने के ऐलान के साथ ही इस बात पर चर्चा शुरू हो गई कि आखिर अब दिल्ली का नया सीएम कौन बनेगा। राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है और आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल जैसे नामों की चर्चा है जो केजरीवाल की जगह ‘दिल्ली की गद्दी’ संभाल सकते हैं।

केजरीवाल के जेल जाने के बाद से उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की सक्रियता राजनीति में लगातार बढ़ी है। केजरीवाल के जेल में रहते हुए सुनीता केजरीवाल ने कई वीडियो जारी किए और उनमें अपने पति व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को निर्दोष बताया। सुनीता केजरीवाल IRS ऑफिसर रह चुकी हैं और अब एक्टिव पॉलिटिक्स में भी इनके एंट्री करने के कयास लगाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) हो सकता है कि सुनीता केजरीवाल पर भरोसा जताए और दिल्ली के सीएम पद की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दे। चलिए बात करते हैं सुनीता केजरीवाल की संपत्ति के बारे में…

पति या पत्नी, किसे मिलेंगे पीएम किसान योजना के 6000 रुपये? 18वीं से पहले जानें हर सवाल का जवाब

सुनीता केजरीवाल की नेट वर्थ (Sunita Kejriwal Net Worth)

साल 2020 में अरविंद केजरीवाल के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, सुनीता केजरीवाल के पास 320 ग्राम सोने के गहने हैं। उस समय उनकी वैल्यू 12 लाख दिखाई गई थी और आज के लिहाज से देखें तो ये करीब 23 लाख के आसपास होगी।

सुनीता केजरीवाल के पास 1 किलो चांदी भी है जिसकी मौजूदा कीमत 85 हजार रुपये के आसपास है। 2020 में सुनीता केजरीवाल के 3 बैंक अकाउंट में कुल 9 लाख रुपये जमा थे।

रेलवे ने लॉन्च से पहले बदल दिया वंदे मेट्रो का नाम, इस राज्य को पहली नमो भारत रैपिड रेल की सौगात

म्यूचुअल फंड, PPF में निवेश

mynetainfo के मुताबिक, साल 2020 में सुनीता केजरीवाल ने SBI म्यूचुअल फंड में 15 लाख रुपये से ज्यादा का निवेश किया था। जबकि उनके पीपीएफ (PPF) खाते में कुल 13.44 लाख रुपये जमा थे। लेकिन किसी LIC, NSC, Equity मार्केट में कोई निवेश नहीं थी।

वहीं बात करें कार की तो सुनीता केजरीवाल के पास साल 2020 में 6 लाख 20 हजार रुपये की कीमत वाली एक मारुति बलेनो कार होने की जानकारी भी एफिडेविट में दी गई थी।

एक करोड़ का आलीशान घर

दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में सुनीता केजरीवाल के नाम एक आलीशान घर है। 2244 स्क्वायर फीट में फैला यह घर 1 जुलाई 2010 में खरीदा गया था और उस समय इसकी कीमत 61 लाख रुपये थी। लेकिन अब इसकी वैल्यू बढ़कर 1 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा हो चुकी है।

उनकी प्रॉपर्टी, गोल्ड-सिल्वर ज्वेलरी, बैंकों में जमा रकम को मिलाकर देखें तो 2020 तक उनकी नेट वर्थ करीब 1 करोड़ 30 लाख के आसपास थी।

अरविंद केजरीवाल की नेट वर्थ (Arvind Kejriwal Net Worth)

बात करें अरविंद केजरीवाल की संपत्ति की तो साल 2020 के हलफनामे में उनके पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की दौलत थी। केजरीवाल के नाम पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम और हरियाणा के शिवानी में दो नॉन-एग्रीकल्चर लैंड थी जिनकी वैल्यू क्रमशः 1 करोड़ 40 लाख और 37 लाख से ज्यादा साल 2020 में थी। बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल को बतौर सीएम 3 लाख 90 रुपये सैलरी (सभी भत्तों को मिलाकर) के तौर पर मिलते हैं।