DDA Housing Scheme: अगर आप दिल्ली में सस्ते में अपना घर खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज हैं। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने जनता आवास योजना 2025 (Janta Housing Scheme 2025) लॉन्च कर दी है। इस स्कीम के जरिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिल्ली की प्रमुख लोकेशन पर किफायती दाम में तैयार फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह योजना खास तौर पर उन परिवारों के लिए है, जो लोग किफायती कीमत में अपना घर की तलाश कर रहे हैं। यह योजना EWS वर्ग के लिए सुनहरा अवसर बनकर सामने आई है…

तुरंत मिलेगा पजेशन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की इस नई योजना की खास बात ये है कि इसमें मिलने वाले फ्लैट पूरी तरह से तैयार है। सभी फ्लैट फ्रीहोल्ड होंगे, जिससे खरीदारों को पूरा मालिकाना हक मिलेगा।

Year Ender 2025: NPS में 100% इक्विटी से लेकर 80% निकासी तक, जानिए निवेशकों के लिए क्या-क्या बदला

फ्लैट्स की कीमत 12.63 लाख से शुरू

जनता आवास योजना 2025 के तहत द्वारका मोड़ इलाके में EWS फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 12.63 लाख रुपये तय की गई है। यह साइट द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। इसके अलावा, छतरपुर मेन रोड स्थित गांव चंदनहौला में भी DDA ने फ्लैट्स उपलब्ध कराए हैं। यहां पर EWS फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 23.05 लाख रुपये रखी गई है।

Indian Railways: टिकट बुकिंग से नई ट्रेनों तक, 2026 में रेलवे के 10 सबसे बड़े बदलाव

DDA 140 से ज्यादा फ्लैट्स कर रहा है ऑफर

इस योजना के तहत DDA कुल 144 EWS फ्लैट्स ऑफर कर रहा है। इन फ्लैट्स के आस-पास अस्पताल, स्कूल और अन्य जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं।

जनता आवास योजना 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया

इस योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है।

जनता आवास योजना 2025 की अहम तारीखें और जानकारी

विवरणतारीख / जानकारी
स्कीम ब्रोशर उपलब्ध31 दिसंबर 2025
पंजीकरण शुरू07 जनवरी 2026
पंजीकरण की अंतिम तारीख07 फरवरी 2026
फ्लैटों का लकी ड्रॉ13 फरवरी 2026
ऑनलाइन आवेदन वेबसाइटdda.gov.in, eservices.dda.org.in
सहायता / टोल फ्री नंबर1800-110-332

सोर्स : डीडीए