DDA Housing Scheme 2025: अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो फिर आपके लिए गुड न्यूज है। बात दें कि DDA ने नई हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर दी है। इस नई प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के माध्यम से कई लोकेशन पर HIG, MIG, LIG और EHS फ्लैट्स बुकिंग के लिए उपलब्ध है। डीडीए प्रीमियम हाउसिंग स्कीम के तहत बुकिंग ऑनलाइन ही होगी।
कहां उपलब्ध है फ्लैट?
इस स्कीम के अंतर्गत कुल 311 फ्लैट दिल्ली के वसंत कुंज, रोहिणी, शालीमार बाग, महिपालपुर, जसोला, द्वारका, जहांगीर पुरी, पीतम पुरा, अशोक नगर और कई अन्य स्थानों पर उपलब्ध होंगे। इसके तहत सभी आय वर्ग के लोगों के लिए फ्लैट उपलब्ध होंगे।
कितनी है फ्लैट्स की कीमत?
LIG फ्लैट की कीमत 39 लाख रुपये से 54 लाख रुपये, MIG फ्लैट का मूल्य 60 लाख से 1.5 करोड़ रुपये होगी। वही, HIG फ्लैट के लिए कीमत 1.64 करोड़ से 2.54 करोड़ रुपये होगी।
रमी, ड्रीम11 जैसी गेमिंग ऐप्स से की है कमाई? भरना होगा आईटीआर; जानें कितना लगता है टैक्स
इस तरह होगी ऑनलाइन बुकिंग
सबसे पहले आपको DDA की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए मामूली फीस भी चुकानी होती है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों को फॉलो करें।
Crypto vs Digital Rupee: दोनों डिजिटल हैं, पर फर्क बहुत बड़ा! आसान भाषा में यहां समझे
सबसे पहले आप डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
यह पर आप Create Login पर क्लिक करें।
अब आप अपना नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भरें।
आप पैन नंबर, जन्मतिथि, लिंग और आधार नंबर भरें।
इसके बाद आपको रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
रजिस्ट्रेशन फीस देना होगा, जो वापस या एडजस्ट नहीं होगी।
आपका पैन ही आपका यूजर आईडी होगा।
इन खास बातों का रखें ध्यान
– आप पैन नंबर ही आपक यूजर आईडी होगी। इसी वजह से इसे सह-सही भरें।
– आप यह देख ले कि आपका ईमेल और मोबाइल नंबर वैलिड हो।
ई-नीलामी में कैसे होगा फ्लैट बुक?
- – आपको आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपनी आईडी से लॉगिन करना होगा।
– यहां पर आपको उस फ्लैट को सिलेक्ट करना होगा, जिसे आप ई-नीलामी में खरीदना चाहते हैं।
– आपको बैंक खाता एडवांस बुकिंग के लिए जरूरी EMD राशि रखनी होगी।
– जब फ्लैट की ई-नीलामी शुरू होगी तो इसमें आपको ऑनलाइन भाग लेना होगा।
– आपको इस दौरान अपनी ओर से फ्लैट के लिए बोली लगानी होगी।
– आपकी बोली अगर सफल रहती है तो जल्द ही डिमांड लेटर जारी हो जाएगा।