DDA Apna Ghar Awaas Yojana 2025: अगर आप देश की राजधानी दिल्ली सस्ते में अपना घर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक काफी शानदार मौका है। बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपना घर आवास योजना 2025 लॉन्च किया है। आपके पास इस योजना के तहत दिल्ली के लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में फ्लैट खरीदने का मौका मिलने वाला है। DDA की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस योजना के तहत, 20 मई 2025 से रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो गई है। अपना घर आवास योजना 2025 के तहत 7500 फ्लैट की बिक्री होनी है।
कौन कर सकता है इस योजना में आवेदन?
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की अपना घर आवास योजना में आवेदन करने करने के लिए आपका भारत का नागरिक होना जरुरी है। डब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए आवेदन करने वाले आवेदक के साथ-साथ संयुक्त/सह-आवेदक की पारिवारिक आय, दोनों परिवारों के मामले में अलग-अलग विचार किए जाने पर सालाना 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ध्यान रहे, आवेदक के पास पैन कार्ड होना चाहिए।
इन फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश से हो जाएगी मौज
महत्वपूर्ण तारीखें
– स्कीम लॉन्च – 20 मई 2025
– रजिस्ट्रेशन की शुरूआत – 20 मई 2025
– फ्लैट बुकिंग शुरू – 27 मई 2025 दोपहर 12.00 बजे
– स्कीम बंद – 26 अगस्त 2025
कितनी है बुकिंग राशि?
अगर हम अपना घर आवास योजना में तहत बुकिंग अमाउंट की बात करें तो इसमे कैटेगिरी के हिसाब से बुकिंग अमाउंट अलग-अलग है।
– EWS – 50,000 रुपये
– LIG – 1,00,000 रुपये
– MIG – 4,00,000 रुपये
– HIG – 10,00,000 रुपये
11,000 रुपये का निवेश इतने साल में बन गया 1 करोड़
यह स्कीम पहले आओ और पहले पाओ पर आधारित है।
मात्र 13 लाख से शुरुआत
सिरसपुर में 564 निम्न आय वर्ग (LIG) फ्लैट बनाए जाने हैं, जिनमें से प्रत्येक फ्लैट की कीमत छूट के बाद 13.3 लाख रुपये से 13.6 लाख रुपये के बीच होगी। लोकनायक पुरम में 150 एलआईजी फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक फ्लैट की कीमत 20.24 लाख रुपये से 21.35 लाख रुपये के बीच होगी। इसके अलावा, लोकनायक पुरम में 96 मध्यम आय वर्ग (MIG) फ्लैट बनाए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 1 करोड़ रुपये से 104.6 करोड़ रुपये के बीच होगी।
फ्री होल्ड आधार पर अलॉटमेंट होंगे
इसमें सभी अलॉटमेंट फ्री होल्ड आधार पर किए जाएंगे। इसलिए आवेदक इस योजना के तहत आवेदन करने से पहले साइट पर जाएं और फ्लैट को चेक करें और फ्लैट की जगह, साइज और प्राइस खुद वेरीफाई करें। क्योंकि, आवेदन के पहले सभी जानकारी दी जाती है।
सैंपल फ्लैट सभी सात दिनों में सुबह 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं। योजना के खुले रहने के दौरान डीडीए का एक प्रतिनिधि निरीक्षण की सुविधा के लिए इन घंटों के दौरान साइट पर उपलब्ध है।