महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 16 जिलों में मारे गए 276 छापों में 23,340 टन दालें जब्त कीं। इस बीच मुंबई में तुअर और उड़द दाल के भाव बुधवार को तीन रुपए प्रति किलो तक नीचे आ गए।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘राज्य सरकार ने कहा है कि 16 जिलों में 276 छापे मारे गए और उनमें 23,340 टन दालें जब्त की गर्इं’।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई, ठाणे और पनवेल में सबसे अधिक माल जब्त किया गया। अन्य जिलों में छापे की कार्रवाई जारी है। उसने कहा कि जमाखोरों और कालाबजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई से तय रूप से दाल की उपलब्धता सुधरेगी और कीमतों पर दबाव कम होगा।

केंद्र ने अन्य राज्य सरकारों को भी आवश्यक वस्तु अधिनियम को कड़ाई से लागू करने के लिए कदम उठाने और जमाखोरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, जमाखोरी के खिलाफ की गई कार्रवाई से मुंबई में तुअर दाल का खुदरा मूल्य तीन रुपए घटकर 175 रुपए किलो पर आ गया जो मंगलवार को 178 रुपए था। इसी तरह, उड़द का भाव एक रुपए किलो घटकर 165 रुपए पर आ गया जो मंगलवार को 166 रुपए किलो था। वहीं मसरू दाल और चना दाल क्रमश: 100 रुपए और 72 रुपए किलो पर बना हुआ है।