टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी टाटा पावर के आईटी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर साइबर अटैक हुआ है। शुक्रवार, 14 अक्‍टूबर को कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि उसके इंफॉमेशन टेक्‍नोलॉजी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर यह साइबर हमला हुआ है, जिस कारण उसके कुछ आईटी सिस्‍टम प्रभावित हुआ है। हालांकि कंपनी का कहना है कि सुरक्षा के लिए कंपनी ने कदम उठाए हैं और डेटा को रिस्‍टोर करेगा।

अपने बयान में कंपनी ने यह भी कहा कि सभी जरूरी ऑपरेशन सिस्‍टम काम कर रहे हैं, किसी तरह की कोई समस्‍या नहींं है। वहीं कंपनी ने सुरक्षा के मद्देनजर कर्मचारियों और अधिकारियों को दिए गए टच प्‍वाइंट और पोटर्ल्‍स तक पहुंच को सीमित कर दिया गया है। वहीं कंपनी ने यह भी कहा कि एतिहात बरते गए हैं और आगे भी अपडेट किया जाएगा।

महाराष्‍ट्र पुलिस के साइबर विंग के वरिष्‍ठ अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी दी कि टाटा पावर और अन्‍य बिजली कंपनियों के बारे में खुफिया जानकारी (Intelligence Information) मिली थी। इसके बारे में सभी कंपनियों को अलर्ट किया गया है और फायरवाल का ऑडिट और जांच चल रहा है। हालांकि यह साइबर हमला बिजली कंपनियों पर पहली बार नहीं है, इससे पहले भी हो चुका है।

केंद्रीय बिजली मंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस साल के शुरुआत में राष्‍ट्रीय पावर ग्रिड पर साइबर अटैक हो चुका है। उन्‍होंने कहा कि जल्‍द ही पावर सिस्‍टम अपग्रेड किया जाएगा और साइबर हमलों से बचाने के लिए नए विधेयक के तहत कदम उठाए जाएंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार को 0.069 फीसदी बढ़कर 216.30 पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 8.46 फीसदी की गिरावट आई है और 2022 के दौरान यह 3.18 फीसदी डाउन हुआ है। छह महीने के दौरान टाटा पावर के शेयरों में 16.13 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि एक साल के दौरान इसके शेयरों में 15.93 प्रतिशत की गिरावट हुई है।

बता दें कि टाटा पावर 2023 से लेकर 2027 तक ग्रिन हाउस पर फोकस करेगी और 1 लाख करोड़ रुपये का खर्च करेगी, जिसमें 80 फीसदी सिर्फ ग्रिन सेक्‍टर के लिए होगा।