क्रिप्टो की पाठशाला: जब भी लोग क्रिप्टोकरेंसी का नाम सुनते हैं, तो सबसे पहले उनके दिमाग में बिटकॉइन (Bitcoin) का ख्याल आता है लेकिन हकीकत ये है कि क्रिप्टो मार्केट में बिटकॉइन एक अकेला खिलाड़ी नहीं है। इसके अलावा भी हजारों क्रिप्टो करेंसी मौजूद हैं, जिन्हें हम ऑल्टकॉइन (Altcoins) और टोकन (Tokens) कहते हैं, आइए जानते हैं…

क्या होते हैं ऑल्टकॉइन?

ऑल्टकॉइन का आसान भाषा में मतलब Alternative to Bitcoin यानी Bitcoin के अलावा बाकी सारी क्रिप्टोकरेंसी। उदाहरण – Ethereum, XRP, जैसी सारी करेंसीज Altcoins हैं। ये क्रिप्टो अलग-अलग टेक्नॉलाजी और खास फीचर्स के साथ आती हैं। जैसे Ethereum केवल पैसा भेजने की करेंसी नहीं है, बल्कि उस पर DeFi (Decentralized Finance) भी चलता है।

क्रिप्टो की पाठशाला: क्या है Blockchain? आसान भाषा में समझे इसका काम और इस्तेमाल

क्या होते हैं टोकन्स?

अगर हम टोकन्स की बात करें तो असल में ये खुद कोई अलग ब्लॉकचेन नहीं रखते है। ये किसी दूसरी ब्लॉकचेन (जैसे Ethereum, Binance Smart Chain) पर बने होते हैं। इनका इस्तेमाल अलग-अलग चीजों में होता है। जैसे –

– Utility Tokens : किसी ऐप/सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूटिलिटिज टोकन्स का इस्तेमाल किया जाता है।

– NFTs: किसी डिजिटल आर्ट, म्यूजिक या गेम आइटम की Ownership दिखाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

आखिर क्या है क्रिप्टोकरेंसी? कैसे करती है काम, आसान भाषा में यहां जानें सबकुछ

Bitcoin और Altcoins/Tokens में क्या है फर्क?

बिटकॉइन सुरक्षित मानी जाने वाली क्रिप्टो है, लेकिन उसका काम सिर्फ डिजिटल कैश जैसा है। वही, Altcoins और Tokens नए-नए प्रयोग और फीचर्स लाते हैं। इसी कारण क्रिप्टो की दुनिया सिर्फ Bitcoin तक सीमित नहीं है।

टॉप ऑल्टकॉइन्स और उनकी प्राइस

आज हम आपको कुछ ऑल्टकॉइन और उनकी मौजूदा कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

इथेरियल (Ethereum)

क्रिप्टो की प्राइस ट्रेक करने वाली विभिन्न वेबसाइट के अनुसार, 25 अगस्त 2025 को 1 बजे तक इथेरियम $4,622.81 पर ट्रेड हो रहा है।

बीएनबी (BNB)

बीएनबी (BNB) $864.18 पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

एक्सआरपी (XRP)

ये क्रिप्टो $2.94 पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 3.07 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

सोलाना (Solana)

सोलाना $202.24 पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 2.79 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

एडीए (ADA)

एडीए $0.8822पर ट्रेड हो रहा है। इसमें पिछले 24 घंटे में 3.54 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

क्रिप्टो टोकन का नाम

– SAND (The Sandbox) – यह Metaverse और Gaming टोकन है।

– PEPE – नया और चर्चित Meme Token है।

– SHIB (Shiba Inu) – यह टोकन Meme Token, Dogecoin का बड़ा कॉम्पिटिटर है।

[डिस्क्लेमर: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। Jansatta.com अपने पाठकों और दर्शकों को पैसों से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकारों से सलाह लेने का सुझाव देता है।]

यहां भी पढ़ें:

Crypto vs Digital Rupee: दोनों डिजिटल हैं, पर फर्क बहुत बड़ा! आसान भाषा में यहां समझे | क्रिप्टो की पाठशाला

क्रिप्टो की पाठशाला: 10000 बिटकॉइन देकर खरीदा था पिज्जा, आज एक कॉइन मिल रही करोड़ों में! जानें पहली क्रिप्टोकरेंसी की कहानी