भारतीय स्टार क्रिकेटर केएल राहुल ने एक भारतीय ब्रांड इनरवेयर और लॉन्गवेयर बनाने वाली कंपनी में निवेश किया है। कंपनी ने इस स्टार क्रिकेटर को अपना पहला ब्रांड एम्बेस्डर भी बनाया है। पुरुषों के लिए इनरवेयर बनाने वाली कंपनी XYXX एक घरेलू ब्रांड है। जिसका दावा है कि यह पर्यावरण के अनुकूल कपड़ों को बनाती है।
XYXX इनरवेयर और लॉन्गवेयर कंपनी केवल अपने वेबसाइट पर ही नहीं बल्कि Amazon, Myntra, Flipkart और Ajio पर अपने उत्पादों को बेचती है। कंपनी का कहना है कि क्रिकेटर केएल राहुल के शामिल होने से इस ब्रांड का ऑनलाइन व्यापार तेजी से आगे बढ़ेगा। बता दें कि जून 2021 के दौरान इस कंपनी ने सॉस.वीसी, डीएसजी कंज्यूमर पार्टनर्स और सिनर्जी कैपिटल पार्टनर्स से फंडिंग के रूप में 30 करोड़ रुपये जुटाए थे।
राहुल ने कितना किया है निवेश
कंपनी के द्वारा केएल राहुल को ब्रांड एम्बेस्डर घोषित करने के बाद क्रिकेटर ने इसमें निवेश किया है। हालाकि निवेश की रकम का खुलासा नहीं किया गया है। राहुल इसमें एक अज्ञात राशि के साथ निवेशक के रूप में शामिल हुए हैं।
क्रिकेटर ने क्या कहा
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल ने कहा कि वह इस ब्रांड का हिस्सा बनने से उत्साहित हैं। वे इस ब्रांड से विचार, विमर्श के बाद ही जुड़े हैं और इस ब्रांड के उत्पाद लोगों उपयोग के लिए अच्छे हैं। वहीं फर्म के संस्थापक योगेश काबरा का कहना है कि केएल राहुल जैसे पिच पर समझदारी से खेलते हैं वैसे ही वे बाहर भी वास्तविक्ता के साथ जुड़ते हैं।
छह साल में करीब 900 अरब का होगा व्यापार
एसएमआईएफएस इंडस्ट्रीज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेज इंडस्ट्रीज, लक्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड, रूपा एंड कंपनी लिमिटेड भारत में इस सेगमेंट के कुछ प्रमुख कंपनियां हैं। हालाकि शोध में कहा गया है कि 2018 में इस भारतीय इनरवियर बाजार का मूल्य 320 बिलियन था और दस वर्षों में 11% की सीएजीआर से 2028 तक 897 बिलियन तक बढ़ने की संभावना है।