CIBIL Score: अगर आप किसी भी बैंक में पर्सनल लोन, होम लोन या फिर कार लोन के लिए आवेदन करते हैं तो फिर बैंक सबसे पहले आपका सिबिल स्कोर चेक करता है। सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट योग्यता का आइना होता है। सिबिल स्कोर के आधार पर बैंक यह तय करते हैं, कि आपको लोन देना है या फिर नहीं। अब सवाल है कि सिबिल स्कोर को कैसे चेक कर सकते हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में…
क्या होता है सिबिल स्कोर?
देश में 4 क्रेडिट ब्यूरो हैं। जिसमें ट्रांसयूनियन सिबिल (TransUnion CIBIL), इक्विफैक्स (Equifax), एक्सपेरियन (Experian) और क्रिफ हाई मार्क (CRIF High Mark) शामिल है। इन सभी को भारतीय रिजर्व बैंक से इंडीविजुअल्स की कर्ज लेने की क्षमता का आंकलन करने का लाइसेंस मिला है। ये क्रेडिट ब्यूरो लोगों के कर्ज से जुड़ी जानकारियां इकट्ठा करते हैं और उन्हें क्रेडिट स्कोर देते हैं। इस स्कोर के आधार पर ही बैंक या दूसरे वित्तीय संस्थान लोन देने का फैसला सकते हैं। ऊपर बताए गए क्रेडिट ब्यूरो में ट्रांसयूनियन सिबिल अधिक पॉपुलर है, जिसके द्वारा दिए जाने वाले क्रेडिट स्कोर को ही सिबिल स्कोर कहते हैं।
EPFO New Rules 2025: जानें इस साल हुए 5 अहम बदलाव
कितन सिबिल स्कोर बेहतर?
सिबिल स्कोर एक तीन अंकों का नंबर होता है जो 300 से 900 के बीच होता है। 700 से ऊपर का सिबिल स्कोर अच्छा माना जाता है। अगर आपका सिबिल स्कोर 750+ से ज्यादा है तो फिर लोन जल्दी अप्रूव होने की संभावना बढ़ जाती है।
वही, अगर आपका सिबिल स्कोर कम है तो फिर आपके लोन रिजेक्ट होने की आशंका रहती है। वही, ऊंची ब्याज दर वसूले जाने की भी संभावना रहती है। इसी वजह से लोन लेने के लिए आवेदन करने से पहले अपना सिबिल स्कोर चेक कर लेना चाहिए। जिससे आपको यह समझने में आसानी रहेगी कि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल कितनी मजबूत है।
इस सरकारी स्कीम में हर महीने मिलती है 5000 रुपये की गारंटीड पेंशन
ऐसे आसानी से चेक करें अपना सिबिल स्कोर
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने साल 2017 से सभी नागरिकों को अपनी क्रेडिट स्कोर रिपोर्ट साल में एक बार फ्री में पाने का अधिकार दिया है।
– सबसे पहले CIBIL की आधिकारिक वेबसाइट cibil.com पर जाएं।
– यह पर “Get Your CIBIL Score” सेक्शन पर क्लिक करें।
– अब यह अपने अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल भरें और “Continue to Step 2” पर क्लिक करें।
– यह अपना PAN नंबर और इसके बाद पूछे गए कुछ सवालों के जवाब दें।
– आपको यह पर पेड सब्सक्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, लेकिन नीचे दिए गए “No Thanks” पर क्लिक करें।
– ईमेल पर एक OTP और लिंक आएगा। OTP डालें और पासवर्ड सेट करें।
– लॉग इन करें और अगर डिटेल्स ऑटो-फिल नहीं हैं, तो मैन्युअली जानकारी दर्ज करें।
– अब आपका CIBIL स्कोर और फुल क्रेडिट रिपोर्ट डैशबोर्ड पर दिखेगा।
– आप चाहे तो रिपोर्ट डाउनलोड भी कर सकते हैं।