Chhattisgarh Investor Connect: नई दिल्ली में आज यानी 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट मीट (Chhattisgarh Investor Connect) का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सीएम विष्णु देव साय शामिल हुए। इस मीट बड़ी संख्या में उद्योगपति भी शामिल हुए। आज हुए इन्वेस्टर कनेक्ट मीट में छत्तीसगढ़ को 6800 करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला है। छत्तीसगढ़ में होने वाले इस निवेश से उद्योग और पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा।

3,000 से अधिक रोजगार के अवसर

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, छत्तीसगढ़ को औद्योगिक क्षेत्र में 6,321 करोड़ रुपये और पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए 505 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इससे आने वाले वर्षों में 3,000 से अधिक रोजगार के अवसर तैयार होने की उम्मीद है।

PPF Calculator: सिर्फ 417 रुपये का निवेश! मैच्योरिटी पर बन जाएगा 41 लाख का फंड, यहां जानें कैलकुलेशन

राज्य सरकार के एक बयान के अनुसार, ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में इस्पात, ऊर्जा और पर्यटन जैसे प्रमुख क्षेत्रों की अग्रणी कंपनियों ने राज्य में नई इकाइयां लगाने, क्षमता विस्तार करने, होटल बनाने और कचरे से बिजली बनाने की परियोजनाएं विकसित करने में रुचि दिखाई।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़े निवेशकों, विशेषज्ञों और उद्योग प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों को दर्शाने वाले निवेश प्रस्ताव पत्र सौंपे।

6 लाख सैलरी! अंकुर वारिकू ने बताया अपने ड्राइवर का पैकेज तो पोस्ट हो गई वायरल, यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

मुख्यमंत्री साय ने कहा राज्य में ऊर्जा की भरपूर उपलब्धता, खनिज संपदा, कुशल मानव संसाधन और निवेशक-अनुकूल नीतियों के मजबूत संयोजन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब एकल खिड़की प्रणाली के तहत मंजूरियां पहले से कहीं अधिक तेजी और पारदर्शिता के साथ जारी की जा रही हैं।

पर्यटन क्षेत्र के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल हिंसा में कमी आने से बस्तर तेजी से बदल रहा है। सड़कें, इंटरनेट संपर्क और सुरक्षा ढांचे में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। अब बस्तर निवेश और पर्यटन दोनों के लिए नया केंद्र बनकर उभर रहा है।

भाषा के इनपुट के साथ