Chhath Puja 2024 Bank Holiday: छठ पूजा ना केवल बिहार का लोकपर्व है बल्कि पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में बड़ी संख्या में इसे सेलिब्रेट किया जाता है। आज यानी 7 नवंबर को छठ पर्व का तीसरा दिन है। छठ पूजा 2024 के मौके पर बिहार, दिल्ली, झारखंड और पश्चिम बंगाल समेत कुछ राज्यों में 7 व 8 नवंबर को सरकारी छुट्टी दी गई है। बात करें बैंकों की तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की लिस्ट के मुताबिक, छठ पूजा पर कुछ राज्यों में 7 व 8 नवंबर- दोनों दिन बैंकों में छुट्टी (Bank Holiday) घोषित की गई है।

राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री आतिशी ने छठ पूजा के अवसर पर 7 नवंबर को पब्लिक हॉलिडे का ऐलान किया है और बैंक, स्कूल कॉलेज व सरकारी दफ्तरों में छुट्टी है।

कब आएगी पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त? जानें अप्लाई करने का पूरा तरीका

बता दें कि भले ही छठ पूजा की छुट्टी के दौरान बैंक बंद रहेंगे लेकिन हमेशा की तरह इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई पेमेंट व एटीएम सर्विसेज चचालू रहेंगी।

Chhath Puja 2024 Bank Holiday

7 नवंबर (गुरुवार): छठ पूजा के शाम के अर्घ्य के चलते बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे।

8 नवंबर (शुक्रवार): बिहार, झारखंड में छठ पूजा के सुबह के अर्घ्य के चलते बैंकों में अवकाश है। जबकि मेघालय में वांगला पेस्टिवल के लिए बैंक बंद रहेंगे।

नवंबर में आने वाली छुट्टियां: Upcoming November Bank Holiday

9 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार है जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे।

10 नवंबर- रविवार के चलते बैंकों में नियमित अवकाश रहेगा।

12 नवंबर- ईगास बग्वाल के चलते देहरादून में बैंकों में छुट्टी रहेगी।

15 नवंबर- गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा के चलते बेलापुर, आइजोल, भुवनेश्वर, जम्मू, नागपुर, चंडीगढ़, भोपाल, ईटानगर, देहरादून, जयपुर, तेलंगाना, हैदराबाद, कानपुर, जयपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, रांची, मुंबई, कोहिमा, शिमला, श्रीनगर, लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे।

17 नवंबर- रविवार का नियमित अवकाश रहेगा।

18 नवंबर- कनकदास जयंती के चलते बेंगलुरू में छुट्टी रहेगी।

23 नवंबर- संग कुट्सनेमा, चौथे शनिवार की छुट्टी है।

24 नवंबर – रविवार के चलते बैंकों में नियमित सरकारी अवकाश है।