Chandrababu Naidu Assets, Net Worth: लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024 आने के बाद, जो दो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं- पहला नीतीश कुमार और दूसरा चंद्रबाबू नायडू। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता चंद्रबाबू नायडू फिलहाल बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के लिए किंगमेकर की भूमिका में हैं। आंध्र प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लज़ने वाली टीडीपी वहां सत्ता में आ गई है। लेकिन आज हम बात करेंगे चंद्रबाबू नायडू की धन-दौलत, सोना-चांदी और प्रॉपर्टी के बारे में…

Chandrababu Naidu Net Worth

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुप्पम सीट से नामांकन भरा था। चुनावी हलफनामे में चंद्रबाबू नायडू ने अपनी संपत्ति का खुलासा भी किया है। सबसे रोचक बात है कि पिछले 5 सालों में चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार की संपत्ति 41 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ी है।

25 की उम्र में सांसद बनीं प्रिया सरोज कौन हैं? अखिलेश यादव से है खास कनेक्शन, जानें कितनी है धन-दौलत और क्या करती हैं काम

चंद्रबाबू की पत्नी भुवनेश्वरी के पास काफी सारी धन-दौलत है। उनके पास Heritage Foods Ltd के 2.26 करोड़ शेयर हैं। हलफनामे में इनकी वैल्यू 764 करोड़ रुपये बताई गई थी।

लेकिन फिलहाल इस कंपनी के एक शेयर की मार्केट वैल्यू 601 रुपये है। बता दें कि इन शेयरों की टोटल वैल्यू फिलहाल 1358 करोड़ रुपये हो चुकी है। पिछले एक महीने में इस शेयर का दाम करीब दोगुना बढ़ चुका है। जबकि साल 2019 में इस शेयर की कीमत करीब 545 करोड़ रुपये ही थी।

पिछले विधानसभा चुनाव में टीडीपी मुखिया ने बताया था कि 2019 में परिवार के पास कुल 574.3 करोड़ रुपये की चल व अचल संपत्ति थी।

फिलहाल उनकी पत्नी भुवनेश्वरी के पास 3.4 किलोग्राम सोना और 41.5 किलोग्राम चांदी है।

वहीं टीडीपी नेता के पास खु 4.80 लाख रुपये की चल संपत्ति है। उनके पास कुल 36.31 लाख रुपये की अचल संपत्ति भी है। उनके परिवार पर कुल 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी भी है। बता दें कि पूर्व सीएम के पास एक एंबेसडर कार भी है जिसकी वैल्यू 2.25 लाख रुपये है।

एफडेविट के मुताबिक, चंद्रबाबू नायडू पर अलग-अलग मामलों में कुल 24 FIR दर्ज हो चुकी हैं।