केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा दिया है। मोदी सरकार की तरफ से उत्पादकता से जुड़े बोनस (प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस) की घोषणा की है। सोमवार को एक आदेश जारी कर वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार के ग्रुप C और  Non-Gazetted ग्रुप B कर्मचारियों को 2024-25 के लिए 30 दिनों की सैलरी के बराबर “एड-हॉक बोनस” मिलेगा। यह राशि 6,908 रुपये तय की गई है।

यह बोनस उन सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा जो 31 मार्च, 2025 तक सर्विस में हैं और जिन्होंने कम से कम छह महीने लगातार काम किया है। अगर किसी ने पूरे साल काम नहीं किया है, तो उसे काम किए गए महीनों के आधार पर (Pro-Rata Basis) बोनस मिलेगा।

मंत्रालय ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को जारी एक कार्यालय ज्ञापन में कहा, “…समूह ‘ग’ के सभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और समूह ‘ख’ के सभी अराजपत्रित केंद्र सरकार के कर्मचारियों, जो किसी भी उत्पादकता-आधारित बोनस योजना के अंतर्गत नहीं आते हैं, को लेखा वर्ष 2024-25 के लिए 30 दिनों के परिलब्धियों के बराबर गैर-उत्पादकता-आधारित बोनस (एड-हॉक बोनस) प्रदान करने के लिए राष्ट्रपति की स्वीकृति से अवगत कराने का निर्देश दिया जाता है।”

50 की उम्र तक तैयार हो जाएगा 5 करोड़ का फंड! SIP ऐसे बनाएगा आपको करोड़पति

किसे मिलेगा लाभ?

यह बोनस केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के पात्र कर्मचारियों को भी मिलेगा। यह केंद्र शासित प्रदेशों के उन कर्मचारियों पर भी लागू होता है जो केंद्र सरकार के पे स्ट्रक्चर पर काम करते हैं और कोई अन्य बोनस नहीं प्राप्त करते हैं। एड-हॉक कर्मचारी भी पात्र होंगे, बशर्ते उनकी सर्विस में कोई अवकाश न हो। इसके साथ ही पिछले तीन वर्षों में एक निश्चित संख्या में दिनों तक काम करने का अनुभव रखने वाले आकस्मिक मजदूर भी बोनस के पात्र होंगे। इन कर्मचारियों के लिए बोनस राशि 1,184 रुपये निर्धारित की गई है।

सरकारी कर्मचारियों को लग सकता है बड़ा झटका! सैलरी-पेंशन बढ़ने में होगी दो साल की देरी?

कैसे होगा बोनस का कैलकुलेशन?

बोनस का कैलकुलेशन अधिकतम 7,000 रुपये मंथली सैलरी के आधार पर किया जाएगा। उदाहरण के लिए, 7,000 रुपये की सैलरी पर 30-दिन के बोनस की गणना इस प्रकार की जाएगी –

7,000 × 30 ÷ 30.4 = 6,907.89 रुपये ( 6,908 रुपये)।