CTBT Extends ITR Date: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) निर्धारण वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की निर्धारित की गई तारीख को कुछ विशेष श्रेणी के लिए बढ़ा दिया है। इसके पहले अकाउंट ऑडिट के दायरे में आने वाले करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तारीख पहले 31 अक्टूबर, 2022 थी जिसे बढ़ाकर अब 07 नवंबर, 2022 कर दिया गया है। विभाग की साईट में आने वाली समस्याओें को लेकर तिथि को विस्तारित किया गया है। अब 7 नवंबर तक करदाता ऑडिट रिपोर्ट के साथ रिटर्न दाखिल कर सकेंगे।
आईटीआर की यह श्रेणी उन संस्थाओं द्वारा दायर की जानी है जिनका मूल्यांकन आई-टी अधिनियम की धारा 44एबी के तहत किया जाता है जैसे कि कंपनियां, साझेदारी फर्म, दूसरों के बीच स्वामित्व और उनके खातों को दाखिल करने से पहले ऑडिट किया जाना है।
व्यक्तियों की कुछ श्रेणियां जैसे किसी फर्म में कार्यरत भागीदार भी इस खंड के अंतर्गत आते हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड आयकर विभाग के लिए नीति तैयार करता है।