Zero SR/S Electric Bike: दुनिया भर में इस समय इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। नए स्टार्ट-अप से लेकर दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां तक एक से बढ़कर एक मॉडल्स को पेश कर रही हैं। इसी क्रम में कैलिफोर्निया की एक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Zero Motorcycles ने अपनी नई स्पोर्ट बाइक SR/S को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस इस बाइक में कंपनी ने हैवी बैटरी पैक का प्रयोग किया है।
Zero SR/S इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने 14.4 kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है। इस बाइक में कंपनी ने फॉस्ट चार्जिंग सिस्टम का प्रयोग किया है, जो कि इसके बैटरी को जल्द से जल्द चार्ज करने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी महज 2 घंटे में ही 95 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इतना ही नहीं यदि इसे 6 kW के चार्जर से चार्ज करते हैं तो ये बाइक महज 1 घंटे में ही चार्ज हो जाएगी।
सिंगल चार्ज में 320 KM: Zero SR/S में जो चार्जिंग सिस्टम दिया है वो रेगुलर चार्जिंग पोर्ट से भी आसानी से चार्ज हो सकता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये बाइक 320 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। हालांकि ये विशेष परिस्थितियों में ही संभव है। सामान्य सिटी में ये बाइक 259 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। कंपनी ने इस बाइक में न केवल शानदार चार्जिंग और अत्याधुनिक बैटरी का प्रयेाग किया है बल्कि इसमें कई शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
कंपनी इस बाइक को अगले महीने अमेरिका में बिक्री के लिए लांच करेगी, इसकी शुरुआती कीमत 19,995 डॉलर है यानी की तकरीबन 14.32 लाख रुपये। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 21,995 डॉलर (15.75 लाख रुपये, भारतीय मुद्रा) तय की गई है। इस बाइक को भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा या नहीं अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन जिस तरह भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है, उस आधार पर उम्मीद की जा सकती है।