इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मांग तेजी से बढ़ने के चलते देश के टू व्हीलर सेक्टर में पेट्रोल वाली बाइक और स्कूटर की तरह ही इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की एक बड़ी रेंज उपलब्ध हो चुकी है। जिसमें टीवीएस से लेकर हीरो और बजाज से लेकर ओला इलेक्ट्रिक तक के स्कूटर शामिल हैं।

बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की बड़ी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Zelio Motors के इलेक्ट्रिक स्कूटर Zelio Eeva ZX के बारे में जो कम कीमत में लंबी रेंज के साथ आने वाला स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

अगर आप भी एक लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां पढ़ें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत से लेकर फीचर्स और रेंज की पूरी डिटेल।

Zelio Eeva ZX Price Battery and Power: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V, 26-40 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ बीएलडीसी मोटर को लगाया गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगाई गई बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Zelio Eeva ZX Range: स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

(ये भी पढ़ेंस्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक लगाया है जबकि इसके रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। ये ब्रेकिंग सिस्टम रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।

Zelio Eeva ZX Features: फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डीआरएलएस, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, पार्किंग गियर, फ्रंट स्टोरेज स्पेस, रिवर्स पार्किंग, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Zelio Eeva ZX Price: कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 59,000 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 62,000 रुपये हो जाती है।