टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है जिसके चलते वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की एक लंबी रेंज मार्केट में उतार दी गई है।

अगर आप भी एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाहते हैं जो कम से कम कीमत में लंबी रेंज के साथ आता है तो यहां जान लें बहुत कम बजट में आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल।

जिसमे आज हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी यो बाइक्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर यो ड्रिफ्ट के बारे में जिसे आप बहुत कम बजट में आसान फाइनेंस प्लान के साथ खरीद सकते हैं।

ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदते हैं तो बैंक इस स्कूटर के लिए आपको 46,000 रुपये का लोन देगा।

इस लोन के बाद आपको 5000 रुपये की डाउन पेमेंट देनी होगी और उसके बाद हर महीने 1,478 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन को चुकाने के लिए बैंक ने 3 वर्ष का समय निर्धारित किया है। दिए जा रहे लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

इस स्कूटर पर मिलने वाले फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें इस स्कूटर की बैटरी, रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60V, 20 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 250 W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है।

(यह भी पढ़ेंसिंगल चार्ज में 120 km तक की रेंज का दावा, जानें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के हाइटेक फीचर्स के साथ कीमत की पूरी डिटेल)

इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

(यह भी पढ़ेंएंटी थेफ्ट अलार्म वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में देता है 120 km तक की रेंज, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल)

स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है जिसके साथ रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है। साथ में ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील का कॉम्बिनेशन दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स को दिया है।