Yezdi Makar Sankranti Offer: क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी तीन बाइकों के साथ मौजूद येजदी (Yezdi) ने मकर संक्रांति पर एक स्पेशल ऑफर को जारी किया है जिसमें कंपनी ग्राहकों को तीन तरह के बेनिफिट दे रही है और इन बेनिफिट में लो इंटरेस्ट रेट, लो डाउन पेमेंट और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं।

Yezdi Makar Sankranti Special Offer Full Details

येजदी मकर संक्रांति स्पेशल ऑफर को कंपनी ने अपनी पॉपुलर बाइक येजदी रोडस्टर (Yezdi Roadster) पर जारी किया है। अगर आप इस बाइक को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए इस बाइक पर मिलने वाले इस स्पेशल ऑफर की कंप्लीट डिटेल।

Yezdi Roadster Ride in January pay in April

कंपनी ने Yezdi Roadster को खरीदने वाले ग्राहकों को पहला ऑफर दिया है राइड इन जनवरी एंड पे इन अप्रैल। इसमें ग्राहक जनवरी में इस बाइक को खरीदते हैं तो उनको पहली ईएमआई अप्रैल में जमा करने का विकल्प दिया जा रहा है।

Yezdi Roadster Low Interest Rates

यजदी रोडस्टर पर मिलने वाला दूसरा ऑफर लो इंटरेस्ट है जिसमें कंपनी इस बाइक को फाइनेंस करवाने पर 5.99 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज का ऑफर दे रही है जो इस वक्त मार्केट में सबसे कम है।

Yezdi Roadster Low Down Payment

यजदी रोडस्टर को को खरीदने तीसरा ऑफर लो डाउन पेमेंट का है जिसमें ग्राहक इस बाइक को 4,999 रुपये की आसान डाउन पेमेंट देकर फाइनेंस करवा सकते हैं।

Yezdi Roadster Exchange Bonus

कंपनी इस बाइक को खरीदने पर जो चौथा बेनिफिट दे रही है वो एक्सचेंज बोनस है जिसमें ग्राहकों को पुरानी बाइक एक्सचेंज करके नई रोडस्टर को खरीदने पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

Yezdi Roadster Low EMIs

येजदी रोडस्टर पर मिलने वाला अगला ऑफर लो ईएमआई का है जिसमें कंपनी ग्राहकों की सुविधानुसार मंथली ईएमआई को तय करेगी ताकि ग्राहकों को मंथली ईएमआई भरने में किसी तरह की परेशानी न हो।

Yezdi Roadster Makar Sankranti Special Offer की डिटेल पढ़ने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक की कीमत, इंजन और माइलेज की डिटेल।

Yezdi Roadster Price

येजदी रोडस्टर की शुरुआती कीमत 2.01 लाख रुपये है और ये कीमत टॉप मॉडल में जाने पर 2.09 लाख रुपये हो जाती है। यह कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Yezdi Roadster Engine

कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 29.7 पीएस की पावर और 29 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।

Yezdi Roadster Mileage

येजदी रोडस्टर की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 28.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।