Auto Expo 2023 में बाइक निर्माता कंपनी कीवे ( Keeway) ने अपनी नई क्रूजर बाइक कीवे एसआर 250 (Keeway SR 250) को लॉन्च कर दिया है जो कि एक रेट्रो डिजाइन वाली बाइक है। कंपनी इससे पहले इस बाइक का हल्के इंजन वाला मॉडल एसआर 125 (SR125) को भारत में लॉन्च कर चुकी है।
Keeway SR 250 का किसके साथ होगा मुकाबला
कीवे एसआर 250 का भारत में लॉन्च होने के बाद सीधा मुकाबला, इस सेगमेंट की पॉपुलर बाइक कावासाकी W175 (Kawasaki W175), टीवीएस रोनिन (TVS Ronin) और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 (Royal Enfield Hunter 350) के साथ होगा।
Keeway SR 250 कीमत क्या है
कीवे एसआर 250 को कंपनी ने भारतीय बाजार के लिए 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।
Keeway SR 250 बुकिंग अमाउंट क्या है
कंपनी ने लॉन्च करने के साथ ही कीवे एसआर 250 की बुकिंग विंडो को भी ओपन कर दिया है। ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस बाइक को बुक कर सकते हैं। इस बाइक को बुक करने के लिए कंपनी ने 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है। कंपनी इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2023 से शुरू करेगी।
Keeway SR 250 कैसा है इंजन
Keeway SR250 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 223 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 16 एचपी की पावर और 16 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Keeway SR 250 ब्रेकिंग सिस्टम कैसा है
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में 300 एमएम का डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 210 एमएम का डिस्क ब्रेक लगाया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को दिया गया है।
Keeway SR250 फीचर्स भी है हाईटेक
कीवे एसआर 250 को हैवी इंजन और रेट्रो डिजाइन देने के साथ ही कंपनी ने बाइक में हाइटेक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑल एलईडी लाइटिंग, सिंगल पीस सीट, राउंड शेप हेड लाइट जैसे फीचर्स शामिल हैं।