Yamaha RX100 भारत में 90 के दशक की बेहद लोकप्रिय बाइक थी जो अपनी स्पीड और माइलेज को लेकर युवाओं के बीच खासी पसंद की जाती थी। हालांकि कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन कई साल पहले ही बंद कर दिया है लेकिन लोगों के बीच इस बाइक का क्रेज देखने के बाद कंपनी एक बार फिर इसे अपडेट इंजन और स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च करने जा रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामाहा आरएक्स 100 में मिलने वाला 2 स्ट्रोक इंजन अब बदलकर 4 स्ट्रोक हो जाएगा जिससे इसकी पावर और पीक टॉर्क में इजाफा होगा। कंपनी इसमें 98 सीसी का सिंगल सिलेंडर मार्केट में उतार सकती है जो 11 एचपी की पावर और 10.39 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा।
लेकिन नए इंजन के साथ आने पर क्या इस बाइक में पुराना वाला फील मिलेगा ये बड़ा सवाल है जो इस बाइक को पसंद करने वाले लोगों के दिमाग में घूम रहा है।
बाइक के डिजाइन और लुक्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस बाइक का डिजाइन वही रखने वाली है जो पुरानी बाइक में था लेकिन इसके साथ ही राउंड शेप हेडलैंप और टेल लैंप के अलावा इसके टर्न सिग्नल इंडिकेटर भी राउंड शेप में दिए जाएंगे।
इसके अलावा बाइक में दिए जाने वाले नए फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी पुराने डिजाइन के अंदर ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर और डिजिटल ओडोमीर को दे सकती है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे हाइटेक फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है।
यामाहा आरएक्स 100 के नए अवतार के ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो कंपनी इसे वही पुराना लुक देने के लिए स्पोक व्हील के साथ ही पेश करने वाली है जिसके साथ दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक को ही लगाया जा सकता है।
माइलेज की बात करें तो ये बाइक पहले भी अपनी माइलेज को लेकर पसंद की जाती है तो अनुमान लगाया जा सकता है कि अपडेट इंजन के साथ आने के बाद ये बाइक 75 से 85 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है।
कंपनी ने बाइक के लॉन्च डेट और कीमत को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2023 की दूसरी तिमाही में 80 हजार रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।
