Hybrid Two Wheelers की संख्या मार्केट में काफी तेजी से बढ़ रही है जिन्हें बड़ी संख्या में लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है। मार्केट में मौजूद हाइब्रिड स्कूटर्स की रेंज में हम बात कर रहे हैं Yamaha RayZR 125 Hybrid के बारे में जो आकर्षक डिजाइन के साथ लंबी माइलेज का दावा करने वाला स्कूटर है।
Yamaha RayZR 125 Hybrid की कंप्लीट डिटेल जानने के साथ आप यहां जानेंगे इस स्कूटर को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान ताकि आपके पास कैश पेमेंट के अलावा लोन की भी कंप्लीट डिटेल रहे।
Yamaha RayZR 125 Hybrid Price
यामाहा रे जेडआर 125 हाइब्रिड की शुरुआती कीमत 86,530 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत बढ़कर 99,839 रुपये हो जाती है।
Yamaha RayZR 125 Hybrid On Road Price
ऑन रोड कीमत के मुताबिक, कैश पेमेंट में इस बाइक को खरीदने के लिए आपके पास करीब 1 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च करने के लिए नहीं है तो आप यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए 9 हजार रुपये देकर भी इस स्कूटर को घर ले जा सकते हैं।
Yamaha RayZR 125 Hybrid Finance Plan
अगर आप यामाहा रे जेडआर को खरीदना चाहते हैं और आपके पास 9 हजार रुपये हैं, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इसपर 90,839 रुपये तक का लोन दे सकता है।
लोन मिलने के बाद आपको 9 हजार रुपये यामाहा रे जेडआर की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद हर अगले 3 साल तक हर महीने 2,918 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
यामाहा रे जेडआर 125 हाइब्रिड (Yamaha RayZR 125 Hybrid) फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर की माइलेज और इंजन की डिटेल भी जान लीजिए।
Yamaha RayZR 125 Hybrid Engine and Mileage
यामाहा रे जेडआर 125 हाइब्रिड में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8.2 पीएस की पावर और 10.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की माइलेज 71.33 किलोमीटर प्रति लीटर है। माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।