जापानी वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई स्कूटर Ray-ZR 125 को लांच किया था। अब कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि मौजूदा कोरोना संकट के चलते स्कूटर की कीमत में इजाफा किया गया है। अब नई Ray-ZR 125 के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 67,530 रुपये और डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 70,530 रुपये तय की गई है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत 800 रुपये ज्यादा है।

Yamaha Ray-ZR 125 में कंपनी ने 125cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 8.2hp की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर यह स्कूटर 58 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है। इसमें स्टार्ट स्टॉप तकनीक का भी प्रयेाग किया गया है। इसके अलावा इसमें स्टैंड इन्हैबिटर फंक्शन भी दिया गया है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाता है।

इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जो कि अपने सेग्मेंट में इसे बेहतर बनाता है। इसमें राइड संबंधी जैसे किलोमीटर, ट्रिप इन्फॉर्मेशन, माइलेज इत्यादि की जानकारी मिलती रहती है। इसके अगले और पिछले दोनों हिस्से में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर का वजन भी काफी कम है। इसका कुल वजन महज 99 किलोग्राम ही है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो नई Ray-ZR 125 में UBS के साथ ही कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। सीट के नीचे 21 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके अलावा फंट में 12 इंच का एलॉय व्हील और पिछले हिस्से में 10 इंच का एलॉय व्हील सिस्टम दिया गया है। बाजार में यह स्कूटर स्ट्रीट रैली मॉडल में भी उपलब्ध है, इसकी कीमत में भी 800 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। इसकी कीमत 71,530 रुपये तय की गई है।