Streetfighter Bike Segment टू व्हीलर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसे रेसिंग के शौकीन युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में कई प्रमुख कंपनियों की बाइक मौजूद है जिसमें से एक है Yamaha MT 15 V2 जो अपने डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद की जाती है।

Yamaha MT 15 V2 बाइक की कीमत, माइलेज और इंजन की डिटेल के साथ आप यहां जानेंगे इस बाइक को खरीदने का आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान।

Yamaha MT 15 V2 Price

यामाहा एमटी 15 वी2 की शुरुआती कीमत 1,65,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,90,103 रुपये हो जाती है। ऑन रोड कीमत के मुताबिक, इस बाइक को कैश पेमेंट में खरीदने के लिए आपको 1.90 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। मगर इस बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए आप 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के जरिए भी इस बाइक को खरीद सकते हैं।

Yamaha MT 15 V2 Finance Plan

फाइनेंस प्लान की ऑनलाइन डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 21 हजार रुपये हैं तो बैंक इस बाइक के लिए 1,69,103 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

लोन मिलने के बाद आपको 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी जिसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 3 वर्ष की अवधि के दौरान आपको हर महीने 4,433 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होनी।

Yamaha MT 15 V2

इंजन और पावर की बात करें तो इस बाइक में यामाहा ने 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 18.4 पीएस की पावर और 14.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Yamaha MT 15 V2 Mileage

माइलेज को लेकर यामाहा दावा करती है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 56.87 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।