भारत के टू-व्हीलर सेक्टर तमाम कंपनियां है जो स्पोर्ट्स बाइक बनाती हैं जिसमें हीरो, टीवीएस, होंडा, सुजुकी और यामाहा के नाम शामिल हैं। जिसमें आज हम बात कर रहे हैं यामाहा की जिसने अपनी बाइक के दो बेस्ट सेलिंग मॉडल्स की कीमत में कटौती करते हुए ग्राहकों इस कोरोना काल में तोहफा दिया है।
यामाहा ने अपनी जिन दो बाइक के दाम में कटौती की है वो एफजेड 25 सीरीज की बाइक हैं। इन दोनों ही बाइक्स की कीमत पहले 1.5 लाख रुपये से ऊपर थी जिनमें कमी की गई है। यामाहा के द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक बाइक बनाने में लगने वाली इनपुट लागत में बढ़ोतरी होने के चलते उसको इन बाइक्स की कीमत में बढ़ोतरी करने पर मजबूर होना पड़ा था।
यामाहा ने कहा कि उनकी टीम ने हार्ड वर्क के जरिए इस एफजेड सीरीज की इनपुट लागत को कम करने में सफलता हासिल कर ली है और एक जिम्मेदार मैन्युफैक्चरर के तौर पर हम इसका सीधा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाना चाहते हैं।
कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए एफजेड 25 और एफजेडएस 25 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमतों को कम करने का ऐलान कर दिया है। इस कदम के पीछे कंपनी का मानना है कि ऐसा करने से हम एफजेड 25 बाइक रेंज को ज्यादा किफायती बनाते हुए अपने संभावित ग्राहकों तक पहुंच बढ़ा सकेंगे।
इसके साथ ही कंपनी ने वादा भी किया है कि यामाहा एफजेड 25 सीरीज के सभी स्टैंडर्ड फीचर और खूबियां पहले की तरह बनी रहेगीं।
अपनी एफजेड 25 सीरीज में कटौती करने के बाद इन दोनों बाइक के दाम में भारी कमी आई है जिसमें नई कीमतें इस प्रकार हैं। Yamaha FZ25 की एक्स शोरूम कीमत Rs. 1,34,800 रुपये हो गई है तो Yamaha FZS 25 की एक्स-शोरूम कीमत 1,39,300 रुपये हो गई है। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
अगर आप इन दोनों बाइक में से किसी को खरीदने का मन बना रहे हैं यहां जान लीजिए इन दोनों बाइक्स के फीचर की पूरी डिटेल।
Yamaha FZ 25: यामाहा की ये स्पोर्ट्स बाइक मध्यवर्ग के युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।
ये इंजन 20.8 पीएस की पावर और 20.1 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस बाइक की माइलेज की बात करें तो ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 50.33 किलोमीटर की माइलेज देती है।
Yamaha FZS 25: यामाहा की ये बाइक एक एग्रेसिव स्पोर्ट्स बाइक है जो स्पीड और डिजाइन के मामले में शानदार है। कंपनी ने इस बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है।
ये इंजन 20.8 बीएचपी की पावर और 20.1 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक में 5 स्पीड वाला मैनुअल गियर बॉक्स लगाया गया है। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जिसके साथ ड्यूल चैनल एबीएस भी लगाया गया है।