Streetfighter Bikes Segment में चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं जो अपने डिजाइन और स्पीड के लिए पसंद की जाती है। इस सेगमेंट में यामाहा, सुजुकी और होंडा जैसी कंपनियों की बाइक सबसे ज्यादा संख्या में मौजूद है।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं इस सेगमेंट की Yamaha FZS FI V3 और Suzuki Gixxer के बारे में और ये दोनों नेकेड बाइक हैं जो अपने स्टाइल और स्पीड के अलावा अपनी माइलेज के लिए भी पसंद की जाती हैं।

Yamaha FZS FI V3 Vs Suzuki Gixxer में आप जानेंगे इन दोनों बाइक की कीमत, माइलेज, फीचर्स, इंजन और स्पेसिफिकेशन की हर छोटी बड़ी डिटेल ताकि आपको अपना विकल्प चुनने में आसानी हो सके।

Yamaha FZS FI V3

यामाहा एफजेएस एफआई वी3 एग्रेसिव डिजाइन वाली स्ट्रीराइटर बाइक है जिसके दो वेरिएंट कंपनी अब तक मार्केट में उतार चुकी है जिसमें एक स्टैंडर्ड वर्जन और दूसरा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला वेरिएंट है।

Yamaha FZS FI V3 Price

यामाहा एफजेएस एफआई वी3 की कीमत 1.21 लाख रुपये से शुरू होकर 1.24 लाख रुपये तक जाती है। यह दोनों कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Yamaha FZS FI V3 Engine

इस बाइक में 149 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 12.4 पीएस की पावर और 13.3 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

Yamaha FZS FI V3 Mileage

यामाहा दावा करती है कि ये एफजेडएस एफआई बाइक 55.42 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Suzuki Gixxer

सुजुकी जिक्सर हल्के वजन वाली आकर्षक डिजाइन वाली बाइक है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

Suzuki Gixxer Price

सुजुकी जिक्सर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस जिक्सर को 1,34,800 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

Suzuki Gixxer Engine

सुजुकी जिक्सर में 155 सीसी का इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Suzuki Gixxer Mileage

सुजुकी जिक्सर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 64 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया गया है।

Jansatta Expert Opinion

कीमत, इंजन और माइलेज के मामले में Yamaha FZS FI V3 और Suzuki Gixxer दोनों लगभग एक समान हैं लेकिन अगर आप हल्के वजन वाली बाइक पसंद करते हैं तो सुजुकी जिक्सर एक बेहतर विकल्प हो सकती है और अगर आपको एक सॉलिड और एग्रेसिव लुक वाली बाइक चाहिए तो यामाहा एफजेडएस एफआई वी3 आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।