Street Fighter Bike Segment टू व्हीलर सेक्टर का पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें चुनिंदा बाइक ही मौजूद हैं। इस सेगमेंट में मौजूद बाइको में हम बात कर रहे हैं Yamaha FZ 25 के बारे में जो अपनी स्पीड और स्टाइल के चलते काफी सफलता हासिल कर चुकी है।

Yamaha FZ 25 Price

यामाहा एफजेड 25 को कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1,46,900 रुपये है जो ऑन रोड होने पर 1,69,812 रुपये हो जाती है।

बाइक कीमत जानने के बाद आप जान लीजिए इस बाइक को खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान ताकि आप अपने बजट के मुताबिक, कैश और फाइनेंस प्लान दोनों में से किसी को भी चुन सकें।

Yamaha FZ 25 Finance Plan

इस बाइक को कैश में खरीदने के लिए आपको 1.70 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी लेकिन इस बाइक को फाइनेंस प्लान पर खरीदने के लिए आपको महज 17 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी।

फाइनेंस प्लान के लिए ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप इस बाइक को लोन पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ आपको 1,52,812 रुपये का लोन देगा।

बैंक से लोन अप्रूव होने के बाद आपको 17 हजार रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित अवधि 3 साल तक हर महीने 4,909 रुपये की मंथली ईएमआई भरनी होगी।

इस स्ट्रीटफाइटर बाइक को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने के लिए आपकी बैकिंग और सिबिल स्कोर को ठीक रखना होगा क्योंकि बैंक अपने लोन अमाउंट, डाउन पेमेंट और ब्याज दरों में बदलाव कर सकता है अगर आपकी बैकिंग या सिबिल स्कोर में नेगेटिव रिपोर्ट निकलती है।

यामाहा एफजेड 25 को फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की डिटेल जानने के बाद आप इस बाइके इंजन, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जान लीजिए।

यामाहा एफजेड 25 में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 20.8 पीएस की अधिकतम पावर और 20.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बीनेशन दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस चैनल को जोड़ा गया है।

यामाहा का माइलेज को लेकर दावा है कि ये स्ट्रीटफाइटर बाइक 50.33 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।