Yamaha Bikes & Scooter Discount Offer: जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए शानदार मौका लेकर आई है। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी अपनी लो​कप्रिय बाइक FZ-S Fi और Fascino स्कूटर पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। महज 4,999 रुपये के न्यूनतम डाउन पेमेंट पर आप इस बाइक और स्कूटर को घर ला सकते हैं।

कंपनी इस स्कूटर और बाइक पर कई अन्य ऑफर भी दे रही है। जिसमें इनके फाइनेंस पर महज 6.9 प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा। इसके अलावा आप 4 हजार रुपये की कीमत का सोने का सिक्का भी जीत सकते हैं। Yamaha FZ-S Fi अपने सेग्मेंट की बेहतरीन बाइक्स में से एक है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शरुआती कीमत 98,180 रुपये है।

इस बाइक में कंपनी ने 149cc की क्षमता का एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 13.2PS की पावर और 12.8Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, LED हेडलाइट्स और नए डिजाइन का बॉडी वर्क किया गया है। जो कि इसे अपने सेग्मेंट में और भी बेहतर बनाती है। इसमें प्रयोग की गई फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी बाइक को न केवल बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करती है बल्कि इसका माइलेज भी अच्छी करती है।

वहीं Yamaha Fascino में कंपनी ने 113cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है।जो कि 7.2PS की पावर और 8.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें CVT यूनिट ट्रांसमिशन का प्रयेाग किया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है। इस स्कूटर में कंपनी ने यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) को शामिल किया गया है।

इस स्कूटर की कीमत 56,023 से लेकर 57,523 रुपये तक है। ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर से लैस ये स्कूटर सामान्य तौर पर 60 से 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। इसके अलावा इसका नया लुक और डिजाइन भी युवाओं को खासा पसंद आता है। भारतीय बाजार में ये स्कूटर मुख्य रूप से Honda Activa और Hero Maestro को टक्कर देती है।