Yamaha Fascino BS6 vs Honda Activa BS-6 : Yamaha ने बीते कल अपनी 125cc सगमेंट की पसंदीदा स्कूटर Fascino को BS6 इंजन से अपडेट कर लॉन्च कर दिया है। BS6 Fascino 125 का सीधा मुकाबला सेगमेंट की लीडर रही Honda Activa 125 से होगा। Honda इस समय 6th जनरेशन Activa की टेस्टिंग कर रहा है। जिसे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं दोनों स्कूटर के फीचर्स, कीमत, इंजन और माइलेज की जानकारी।
इंजन : Honda Activa BS6 में नए BS6 मानक वाले 124.9cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन प्रयोग किया है, जो कि 8.29PS की पावर देता है, इसका पॉवर पिछले मॉडल के मुकाबले 0.34PS तक ज्यादा है। इसके अलावा इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) का भी विकल्प दिया गया है। जो कि तेज रफ्तार में ब्रेकिंग को सरल बनाता है।
Yamaha Fascino BS6 में कंपनी ने 113cc की क्षमता का एयरकूल्ड SOHC सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। जो कि 7bhp की पावर और 8.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका नया BS6 मॉडल पहले से ज्यादा पावरफुल है, जो BS4 मॉडल के मुकाबले 30% ज्यादा पॉवर जेनरेट करेगा।
फीचर्स : Honda Activa BS6 में 130mm का ड्रम और 190mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है। स्कूटर के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्यूबलेस टायर का इस्तेमाल किया गया है।
नई Fascino 125 दो नए रंगो ग्लॉस रेड और मैटे ब्लू कलर में मार्केट में उपलब्ध होगी। इस स्कूटर में कंपनी ने ब्लैक एस्थेटिक अपील्स के साथ व्हील्स, ग्रैब रेल्स और अन्य प्लास्टिक पैनल्स का प्रयोग किया है। वहीं जगह-जगह स्कूटर पर क्रोम को भी इस्तेमाल किया गया है।
माइलेज : नई Honda Activa BS6 पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 13 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करेगी। BS6 इंजन के अपडेट होने पर इसका सीधा असर इसकी परफॉर्मेंस पर पड़ेगा। बाजार में मौजूदा Activa का माइजेल फिलहाल 51 से 60 किमी प्रतिलीटर के बीच रहता है। Fascino BS6 का माइलेज पिछले मॉडल के मुकाबले 16% तक बढ़ जाएगा। फिलहाल मार्केट में मौजूद Fascino 58 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।
कीमत : Honda Activa 125 BS-6 Price की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये रखी गई है, जो कि BS4 मॉडल के मुकाबले करीब 5 हजार ज्यादा है। वहीं Yamaha Fascino BS6 की कीमत 66,430 से लेकर 69,930 रुपये तक रखी गई है, जो पिछले मॉडल से 8 हजार रुपये ज्यादा है।