देश के टू-व्हीलर सेक्टर में कुछ स्कूटर ऐसे हैं जिनको माइलेज फीचर्स और स्टाइल तीनों के लिए जाना जाता है। जिसमें से एक स्कूटर है यामाहा फसीनो 125 जो अपने आकर्षक डिजाइन के चलते लोगों को खासा पसंद आता है।
यामाहा फसीनो को अगर आप खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 70 हजार रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन अगर आपके पास इतना पैसा एक बार में देने के लिए नहीं है। तो यहां बताए गए फाइनेंस और डाउन पेमेंट स्कीम के जरिए बेहद आसान तरीके से घर ले जा सकेंगे।
लेकिन डाउन पेमेंट स्कीम की डिटेल जानने से पहले आप जान लीजिए इस स्कूटर की माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जो आपके लिए बेहद जरूरी है। यामाहा ने इस फसीनो को एकदम नए अपडेट के साथ अपग्रेड किया है। जिसको कंपनी ने पांच वेरिएंट में लॉन्च किया है।
इस स्कूटर में कंपनी ने 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 8.2 पीएस की अधिकतम पावर और 10.3 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक लीटर पेट्रोल पर 66 किलोमीटर की माइलेज देता है।
अब जान लीजिए आप इस स्कूटर को डाउन पेमेंट पर खरीदने की पूरी स्कीम। टू-व्हीलर की जानकारी देने वाली वेबसाइट BIKEDEKHO पर दिए गए डाउन पेमेंट और ईएमआई स्कीम के मुताबिक। अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो कंपनी इस पर 81 हजार रुपये का लोन देगी जो 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
इस लोन स्कीम में आपको न्यूनतम डाउन पेमेंट देनी होगी जो 9 हजार रुपये बनेगी। इसके बाद आपको हर महीने 2,905 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी। इस लोन की अवधि 36 महीने होगी लेकिन अगर आप चाहें तो इस अवधि को 60 महीने या उससे कम करवा सकते हैं।
लेकिन साइट पर दिए गए ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप इस स्कूटर को खरीदने के लिए 21 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं। तो उसके बाद आपको हर महीने 2,171 रुपये की मंथली ईएमआई चुकानी होगी।
जिसमें बाकी बचे लोन अमाउंट पर कंपनी 9.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर से पैसा लेगी। इस लोन की अवधि आप अपने मुताबिक बदलवा सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर आपकी ईएमआई भी बदल जाएगी।