देश के टू-व्हीलर सेक्टर में माइलेज और कम बजट वाले स्कूटर की एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें स्पोर्टी लुक और फील वाले स्कूटर के भी कई मॉडल मौजूद हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही स्पोर्टी लुक एंड फील वाले मैक्सी स्कूटर Yamaha Aerox 155 के बारे में जिसे कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है।

अगर आप इस स्कूटर को खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 1.29 लाख रुपये से लेकर 1.30 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। लेकिन आपके पास इतना बड़ी बजट नहीं है तो यहां हम बता रहे हैं इस स्पोर्टी स्कूटर को महज 14 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर घर ले जाने का पूरा उपाय।

लेकिन उस डाउन पेमेंट स्कीम को जानने से पहले आप इस स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जान लीजिए। यामाहा ने Aerox 155 मैक्सी स्कूटर के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं जिसमें पहला वेरिएंट मोटो जीपी एडिशन और दूसरा स्टैंडर्ड वेरिएंट है।

यामाहा ने इस मैक्सी स्कूटर में 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है जो लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस स्कूटर का ट्रांसमिशन ऑटोमैटिक है।

स्कूटर की सड़क पर पकड़ बनाने के लिए इसमें 14 इंच के अलॉय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। जिसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंमात्र 400 रुपये के पेट्रोल में दिल्ली से केदारनाथ पहुंचा देगी ये बाइक, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है। स्कूटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल जानने के बाद अब आप इसे आसान डाउन पेमेंट पर घर लाने का पूरा उपाय जान लीजिए।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

अगर आप इस Yamaha Aerox 155 का मोटोजीपी एडिशन खरीदते हैं तो कंपनी के साथ जुड़ा हुआ बैंक इसपर 1,30,193 रुपये का लोन देगा।

जिस पर आपको 14,466 रुपये की न्यूनतम डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद हर महीने 4,686 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी। इस स्कूटर पर मिल रहे लोन की अवधि 36 महीने की होगी और बैंक लोन की राशि पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।

आवश्यक सूचना: इस स्कूटर पर मिलने वाले लोन, ब्याज दर, डाउन पेमेंट और ईएमआई का प्लान आपकी बैंकिंग और सिबिल स्कोर पर निर्भर करता है। जिसमें किसी भी तरह की नेगेटिव रिपोर्ट होने पर बैंक इसमें परिवर्तन कर सकता है।