टू व्हीलर सेक्टर का स्कूटर सेगमेंट आज काफी बड़ा हो चुका है जिसमें 100 सीसी से लेकर 150 सीसी तक के प्रीमियम स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप एक 150 सीसी इंजन का प्रीमियम स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ख़बर आपके लिए ही है जिसमें हम बता रहे हैं इस सेगमेंट के दो पॉपुलर स्कूटर की पूरी डिटेल।

इस कंपेयर में आज हमारे पास है यामाहा एयरोक्स 155 और अप्रीलिया एसआर 160 स्कूटर जिसमें आप जानेंगे इनकी कीमत से लेकर फीचर्स तक की हर छोटी बड़ी डिटेल।

Yamaha Aerox 155: यामाहा एयरोक्स 155 एक मैक्सी स्कूटर है जिसे कंपनी ने दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च किया है।

स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 15 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने इसके ब्रेकिंग सिस्टम में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

माइलेज को लेकर यामाहा का दावा है कि ये स्कूटर 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

यामाहा एयरोक्स 155 की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.32 लाख रुपये हो जाती है।

Aprilia SXR 160: अप्रीलिया एसएक्सआर 160 एक प्रीमियम स्कूटर है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा है।

इस स्कूटर में सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन दिया गया है जो 10.9 पीएस की पावर और 11.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

(यह भी पढ़ेंTop 3 Best Mileage Scooters: 1 लीटर पेट्रोल में 65 kmpl तक की माइलेज देते हैं ये 100cc के टॉप 3 स्कूटर, पढ़ें डिटेल)

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगाया है।

(यह भी पढ़ेंTop 3 Low Budget Electric Scooters: 40 से 60 हजार के बजट में ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं 100 km तक की रेंज)

माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 47 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

अप्रीलिया एसएक्सआर 160 को कंपनी ने 1.27 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है।

यहां बताए गए कंपेयर के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से दोनों विकल्पों में से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं।