यूएम मोटरसाइकल्स बाइक्स के दीवानों के लिए अपनी Xtreet 230 R कल यानी कि 17 जनवरी को लॉन्च कर सकता है। कंपनी ने इस बाइक को स्ट्रीट बाइक की तर्ज पर तैयार किया है। बाइक की कीमत लगभग 1 लाख 40 हजार रुपये होगी। जानते है इस बाइक के और फीचर्स के बारे में।
यूएम Xtreet 230 R में 223cc, सिंगल सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक इंजिन होगा। वहीं इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांस्मिशन का गियर बॉक्स होगा। बाइक का इंजिन इसे 17.28hp की ताकत देगा जो इसे 8,200rpm तक ले जाएंगे। वहीं बाइक में 110/70-17 डिमिन्शन के टायर्स दिए गए हैं जो सड़क पर इसे बढ़िया ग्रिप देगी। वहीं बाइक में एलॉइ व्हील्स होंगे। वहीं कंपनी ने बाइक का सस्पेंशन सिस्टम भी काफी अच्छा होने का दावा किया है। Xtreet 230 R में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक हायड्रॉलिक फॉर्क शॉकर्स होंगे वहीं पीछे की तरफ मोनो शॉर्क-एब्जॉर्बर होंगे।
बाइक के लुक्स की बात करें तो इसे स्ट्रीट मशीन लुक देने के लिए तीखे हेडलैंप्स दिए गए हैं। हेडलैंप्स के नीचे ही 2 और लाइट्स दी गई हैं जो इसे खूबसूरत लुक देता है। वहीं इसका फ्यूलटैंक भी ऐसे डिसाइन किया गया है जिससे कि राइडर को सही स्पेस, आराम और बढ़िया राइडिंग पोजिशन मिल सके। वहीं बाइक की सीट को अच्छी स्पोर्टी लुक दी गई है। वहीं फ्यूलटैंक के पास कुछ और एलईडी लाइट्स दी गई हैं।
इसके अलावा कंसोल की बात करें तो उसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसके कलर्स को आप ऑरेंज या ब्लू अपनी पसंद के हिसाब से बदल सकते हैं। वहीं बाइक में गियर शिफ्ट इंडिकेटर और ऑटोमेंटेनेंस अलर्ट भी मौजूद है। इसके साथ ही बाइक में यूएसबी पोर्ट भी दिया गया है।