XPeng P7: चीन की वाहन निर्माता कंपनी Xpeng इलेक्ट्रिक वाहनों की सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज के लिए जानी जाती है। हाल ही में कंपनी ने इस क्रम में अपनी एक ऐसी कार P7 को पेश किया है, जो सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर से ज्यादा ड्राइविंग रेंज प्रदान करने वाली पहली चीनी कार है। जिसकी पुष्टि चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) ने की है। चीन के उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MIIT) का कहना है कि P7 चीन में उपलब्ध इलेक्ट्रिक वाहनों में सबसे ज्यादा ड्राइविंग रेंज देने वाली कार है।
Xpeng 5 साल पुरानी एक स्टार्टअप कंपनी है, जिसका P7 एक फ्लैगशिप मॉडल है। कंपनी ने पिछले साल इस इलेक्ट्रिक कार का पेश किया था। रिपोर्ट के मुताबिक यह कार चीन में टेस्ला मॉडल 3 को चुनौती देने की क्षमता रखती है। Xpeng P7 एक इलेक्ट्रिक सेडान है,जो रियर-व्हील-ड्राइव वर्जन में आती है, इस कार में 80.87kWh के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 263 HP की पावर और 390Nm का पीक टॉर्क देने प्रदान करता है। यह बैटरी पैक 12.5 kWh/100 km तक पावर कंज्यूम करता है।
रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग बर्फीले रास्तो पर की जा रही है, वहीं अगर इस कार की तुलना टेस्ला मॉडल 3 से करें तो उसकी रेंज EPA cycle के अनुसार महज 322 मील है। बता दें, 2020 ऑटो एक्सपो में चाइना की वाहन निर्माता कंपनी Great Wall Motor ने भारत में एंट्री के संकेत देते हुए अपने अन्य मॉडल्स के साथ Ora R1 इलेक्ट्रिक कार को भी पेश किया है। जो भारत में लॉन्च होने वाली सबसे सस्ती कार हो सकती है।
रिपोर्ट के मुकाबिक चीन में ORA R1 की कीमत करीब 6.5 लाख रुपये बताई जा रही है। हालांकि इसके पीछे कारण चीन की सरकार से मिलने वाली इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Ora R1 सिंगल चार्ज में 351km की रेंज देगी। फिलहाल भारत में इस कार की लांचिंग को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन जानकारो का मानना है कि इसे इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।