Xiaomi 1S Electric Scooter: स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस बनाने वाली चीन की प्रमुख कंपनी Xiaomi ने बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी यह स्कूटर युवाओं के लिए काफी उपयोगी है। इस स्कूटर की कीमत 1,999 रुपये चीनी मुद्रा तय की गई है जो कि तकरीबन 21,700 रुपये भारतीय मुद्रा होगी।

हालांकि भारतीय बाजार में इभी इस तरह के स्कूटर का चलन नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसे यहां के बाजार में भी भविष्य में लांच कर सकती है। कंपनी का दावा है कि यह नया स्कूटर सिंगल चार्ज में 30 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इतना ही नहीं इस स्कूटर में कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का भी प्रयोग किया है, जो कि संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है।

मिलेंगे यह खास फीचर्स: स्कूटर का वजन महज 12.5 किलोग्राम है जो कि 100 किलोग्राम तक का भार सहने में सक्षम है। इस स्कूटर में अलग अलग तरह के ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें एनर्जी सेविंग, नॉर्मल और स्पोर्ट मोड शामिल हैं। इसके डैशबोर्ड में एक डिस्प्ले भी दिया गया है जहां पर स्कूटर के स्पीड, बैटरी चार्जिंग, टाइमिंग इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाती है।

मजबूती बेमिसाल: Xiaomi 1S इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने जो टायर प्रयोग किया है वो इंफ्लेटेबल है, जिससे इसके पंचर होने का भी खतरा नहीं है। इस स्कूटर के बॉडी को एयरक्रॉफ्ट ग्रेड एल्युमिनियम से बनाया गया है जो कि इसे खासा मजबूत बनाता है। शहर के भीतर कम दूरी के प्रयोग के लिए यह स्कूटर खासा उपयोगी साबित होगा, इसके अलावा इसकी कीमत भी काफी कम है।

इसके फ्रंट में एक छोटा सा हेडलाइट और पीछे की तरफ टेल लाइट भी दिया गया है। जो कि रात के समय आपको पर्याप्त रोशनी प्रदान करता है। इस स्कूटर को आप कंपनी के ऐप से भी कनेक्ट कर सकते हैं जिससे इसकी पूरी जानकारी आपको अपने स्मार्टफोन में भी मिलती रहेगी। इस ऐप के माध्यम से आप बैटरी की क्षमता, चार्जिंग पोजिशन और स्पीड इत्यादि की पूरी जानकारी देख सकेंगे। फिलहाल इसे चीनी बाजार में बिक्री के लिए लांच किया गया है।